इन्दौर-दिनांक 14 अगस्त 2014-उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री राकेद्गा गुप्ता एंव पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री अनिल शर्मा ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी को शहर में जिलाबदर अपराधियों की धरपकड़ हेतु निर्देद्गिात किया था कि इस प्रकार की सूचना मिल रही है कि जिलाबदर कुखयात अपराधी, जिलाबदर की अवधी में शहर में आकर वारदात कर फरार हो जाते थे ।
श्री दिलीप सोनी द्वारा क्राईम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक आर.सी. राजपूत के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया जिसमें उप निरीक्षक भूपेन्द्र आर्मो ,सउनि रोहित डेविड ,प्र.आर. ओमप्रकाश सोलंकी ,रामअवतार दीक्षित ,ओमनारायण शुक्ला ,आर. बलवंत इंगले शामिल थे । टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना रावजी बाजार का जिलाबदर कुखयात गुण्डा फिरोज उर्फ परू पिता अब्दुल रशीद निवासी 8 न्यू आलापुरा रावजी बाजार इंदौर जिसके विरूद्व करीब 25 से 30 अपराध पंजीबद्व है वह अपराध करने की नीयत से रावजी बाजार क्षैत्र में घूम रहा है । सूचना पर मुखबिर के बताये अनुसार रावजी बाजार क्षैत्र में टीम द्वारा घेराबंदी कर कुखयात अपराधी फिरोज उर्फ परू पिता अब्दुल रशीदको जिलाबदर की अवधी में शहर में घूमते हुये जिलाबदर का उल्लंघन करने हुये पकड़कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना रावजी बाजार के सुपुर्द किया गया
No comments:
Post a Comment