इन्दौर -दिनांक 08 मार्च 2014- दिनांक 21-22 फरवरी मध्य रात्री थाना लसूड़िया, छोटी ग्वालटोली, हीरानगर, परदेशीपुरा, बाणगंगा में 03 अज्ञात बदमाशो ने अपनी एक्टिवा पर सवार होकर राह चलते निर्दोष लोगो को चाकू मारकर घायल कर दिया था, चूंकि घटनायें रात्री काल में हुई थी तो इन बदमाशों के बारे में कोई नाम पता की जानकारी प्राप्त नही हो सकी थी। इस संबंध में थाना हीरानगर पर अपराध क्रं. 170/14 धारा 307 भादवि, थाना लसूड़िया पर अपराध क्रं. 181/14 धारा 307,327,341,34 भादवि, थाना छोटी ग्वालटोली पर अपराध क्रं. 43/14 धारा 324,34 भादवि, थाना परदेशीपुरा पर अपराध क्रं. 138/14 धारा 324,34 भादवि तथा थाना बाणगंगा पर अपराध क्रं. 222/14 धारा 324,323,506,294,34 भादवि का पंजीबद्व किया गया। इन घटनाओं में से दो मामलों के आरोपियों द्वारा प्राण घातक चोटे पहुचाई गई थी, इन पॉचो घटनाओं में थाना हीरानगर में घटित अपराध के पीड़ित व्यक्ति शिशुभान सिंह द्वारा ही यह बातबताई गई थी कि उन तीनों बदमाशों में से किसी एक ने यह आवाज लगाई थी कि कालू गाड़ी रोक, इसके अलावा पुलिस के पास विवेचना करने के लिये कोई भी दिशा नही थी।
इन घटनाओं से अचानक एक भय का वातावरण बन गया था, पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र श्री ओ.पी. त्रिपाठी द्वारा इस संबंध में विशेष निर्देश सभी थाना प्रभारियों को जारी कर आदेश दिया गया कि संयुक्त रूप से विवेचना की जावे तथा विवेचना में आई जानकारी को एक दूसरे को सहयोग करते हुये आरोपियों की शीघ्र पहचान की जावे, साथा ही पुलिस अधीक्षक महोदय ने यह निर्देश दिया कि बदमाशों के द्वारा बोले गये कालू शब्द पर विशेष जोर देकर इस नाम या उपनाम से समस्त बदमाशों की तस्दीक की जावे, तब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आबिद खान तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामजी श्रीवास्तव द्वारा बाणगंगा, हीरानगर तथा परदेशीपुरा के थाना प्रभारियों से रिकार्ड संकलित कराया गया क्योकि बदमाशो की हलचल इन तीनों थाना क्षैत्र में औसतन अधिक आई थी। इस कार्य में लगभग 185 कालू नाम के रिकार्डधारी चिन्हित किये और इनकी तलाश हेतु नगर पुलिस अधीक्षक श्री अजय जैन के नेतृत्व में एक टीम का गठनकिया गया। इनकी तलाश करते हुये थाना प्रभारी हीरानगर बसंत मिश्रा द्वारा थाना प्रभारी के पद पर चार्ज लेने के बाद नये सिरे से विवेचना प्रारंभ की गई और इनके नये विवेचना दल को मुखबिर से जानकारी मिली कि उस घटना में कौन सा कालू शामिल हो सकता है और इस संबंध में उसने अन्य संदिग्ध व्यक्तियों के नाम भी उजागर किये। थाना प्रभारी द्वारा निर्देशानुसार सभी थानों के विवेचको को मुखबिर की सूचना से अवगत कराया और इसकी विवेचना में सभी ने उसी राह पर विवेचना प्रारंभ कर दी और उस कालू नाम के व्यक्ति को धर दबोचा। इस कालू ने प्रारंभिक पूछताछ में स्वयं का शामिल होना नही बताया किन्तु उक्त रात्री के समय में इसके बारे में जानकारी एकत्रित की गई तो उसकी कथनी और करनी दोनो में विरोधाभास आया और जब इससे सूक्ष्मता से पूछताछ की गई तो उसने अपने साथियों सहित घटना में होना स्वीकार किया। जब इसके साथियों को हिरासत में लिया गया तथा अलग-अलग पूछताछ की गई तो उन्होने अपना जुर्म स्वीकार किया तथा नाईट्रावेट के नशे में ऐसा करना बताया। पकड़े गये बदमाशों में आकाश उर्फ कालू उर्फ बन्दर पिता नन्दू वर्मा निवासी 28/6 परदेशीपुराइंदौर तथा कुणाल पिता राजेश देवताल बैरवा उम्र 19 साल निवासी कुलकर्णी का भट्टा थाना परदेशीपुरा तथा एक नाबालिग उम्र 17 वष का शामिल है।
इस कार्यवाही में आरक्षक देवेन्द्र सिंह जादौन, शेलेन्द्रसिंह पंवार, राजेन्द्र सिंह रघुवंशी, प्रवीणसिंह का सराहनीय योगदान रहा जिन्हे वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गई।
No comments:
Post a Comment