Saturday, March 8, 2014

अवैध शराब सहित 16 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 08 मार्च 2014- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 07 मार्च 2014 को 22.20 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जुबली पेट्रोलपम्प के सामने बेटमा रोड़ देपालपुर से मारूति कार एमपी-09 एनए 4115 से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले  तिलकमार्ग देपालपुर निवासी कमल पिता केसाराम यादव (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 हजार रूपयें कीमत की 400 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 07 मार्च 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाराभाई पुलिया के पास एवं जोशी मोहल्ला इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें बाराभाई निवासी-संतोश उर्फ संतू पिता हेमंतराव बाघ (21) तथा जोशी मोहल्ला इन्दौर निवासी-पम्मी उर्फ प्रयास पिता लक्ष्मण शिंदे (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2950 रूपयें कीमत की 59 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
          पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कलदिनांक 07 मार्च 2014 को 18.20 बजे, 3 नम्बर स्कूल के पास आलापुर इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिल यही के रहने वाले भायला उर्फ दिनेश पिता चन्द्रशेखर भाट (30) तथा जयेश पिता अशोक भाट (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1950 रूपयें कीमत की 39 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
           पुलिस थाना चन्दन नगर द्वारा कल दिनांक 07 मार्च 2014 को प्रिंस ढाबा शांतिनाथपुरी एवं हवामहल ढाबा हवाबंगला मेन रोड़ इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिल सुदामा नगर निवासी-जगदीश पिता गुरूदयालसिंह सलूजा (46) तथा महावर नगर निवासी-आदित्य पिता नंदराम नेहर (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1440 रूपयें कीमत की 36 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी। 
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 07 मार्च 2014 को 15.30 बजे, पासी मोहल्ला बड़ी ग्वालटोली इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिल यही के रहने वाले संदीप पिता महेश धीमान (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1500 रूपयें कीमत की 30 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 07 मार्च 2014 को 08.38 बजे, शिवनगर मेन रोड़ मुसाखेड़ीइन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिल रविशंकर नगर निवासी यशवंतसिंह पिता मंशाराम परमार (34) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1250 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी। 
         पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 07 मार्च 2014 को 19.10 बजे, नन्दलालपुरा चौराहा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले शुभम पैलेस 51 नम्बर इन्दौर निवासी पप्पी पिता रामेश्वर ठाकुर (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 800 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी। 
         पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 07 मार्च 2014 को 16.15 बजे, फोरलेन रोड़ ग्राम औसरूद से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले ग्राम ओसरूद निवासी जीवनदास पिता सेवादास बैरागी (37) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी। 
         पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 07 मार्च 2014 को 12.45 बजे, गुजरखेड़ा महू से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले प्रितम का बगीचा सिमरोल रोड़ महू निवासी सुिमत पिता कमलेश मिश्रा (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त कीगयी। 
        पुलिस थाना खुडै़ल द्वारा कल दिनांक 07 मार्च 2014 को खुडै़ल फाटा नेमावर रोड़ एवं ग्राम नयापुरा चौकी कम्पेल से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले खुड़ैल निवासी-विरेन्द्र पिता मुंशीलाल वर्मा (45) तथा ग्राम नयापुरा निवासी-रामचन्द्र पिता बैराजी (50) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1500 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध देशी शराब तथा 10 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की गयी। 
        पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 07 मार्च 2014 को 18.10 बजे, चम्बल रोड़ गौतमपुरा से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले ग्राम औसरा निवासी महेश पिता मुलजीराम धाकड़ (45) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 21 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी। 
        पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 07 मार्च 2014 को 13.05 बजे, साउथ कमाठीपुरा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले यहीं के रहने वाले राहुल उर्फ गोलू पिता प्रकाश गौड़ (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 22 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी। 
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment