Saturday, January 4, 2014

अमितेष नगर में डॉक्टर वर्मा के घर डकैती डालने वाला गिरोह, पेट्रोल पम्प लूट की योजना बनाते गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 04 जनवरी 2014 - उपपुलिस महानिरीक्षक, इंदौर रेंज (शहर) श्री राकेश गुप्ता द्वारा बताया गया कि आज दिनांक 03 एवं 04 जनवरी 2014 की दरम्यानी रात्रि में लगभग 11.35 बजे पुलिस थाना राजेन्द्र नगर पर मुखबिर से टेलिफोन पर सूचना प्राप्त हुयी किबायपास पर न्यूयार्क सिटी के पास खेत में छुपकर कुछ बदमाश बैठे हैं जो नजदीक के भारत पेट्रोल पम्म को लूटने की योजना बना रहे हैं। सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी द्वारा अपने नेतृत्व में दो टीमें बनाकर मौके पर दबिश दी गई। जहॉ खेत में करीब 10 बदमाश दिखाई दिये जिनमें से पुलिस द्वारा 06 को पकड़ लिया जबकि 04 बदमाश भागने में सफल रहे, पकड़े गये बदमाशो से देशी कट्‌टा, एयर गन एवं चाकू बदामद हुये है।
पुलिस द्वारा पकड़े गये बदमाश 1. पातलिया उर्फ स्वरूप, 2. ठकरिया उर्फ ठाकुर, 3. स्वरूप सिंह, 4. हिम्मन सिंह, 5. खिम्मत सिंह एवं 6. भूरा सिंह है जो सभी भील होकर ग्राम खरबड़िया थाना गंधवानी, जिला धार के रहने वाले है। पूछताछ में पता चला कि जो बदमाश फरार हुये उनके नाम 1. मगन सिंह निवासी खरबड़िया, 2. हीर सिंह निवासी खरबड़िया, 3. सुमेर सिंह निवासी सिरोंज थाना गंधवानी एवं 4. मेहताब निवासी खरबड़िया हैं, जिनकी तलाश हेतु पुलिस पार्टी धार भेजी गई है।
बदमाशों ने पूछताछ में यह भी बताया है कि उन्होने पिछले दिनों अमितेष नगर में रहने वाले डॉक्टर अश्विन वर्मा के घर पर भी डकैती को अंजाम दिया था, जहॉडॉक्टर के जाग जाने एवं फायर करने पर वे डकैती में अधिक संपत्ति नहीं लूट सके थे एवं केवल चौकीदार का मोबाईल लूटकर भाग गये थे। पूछताछ में बदमाशों ने यह भी बताया कि दीवाली के समय उन्होनें ग्राम दूधिया के एक घर में भी चोरी की थी, जहॉ से रूपया-पैसा एवं जेवरात चुराये थे तब भी उनकी गैंग के ये सभी सदस्य साथ थे।
पुलिस अधीक्षक, जिला इंदौर (पश्चिम) श्री अनिल सिंह कुशवाह द्वारा बताया गया कि पकड़े गये बदमाश भूरा सिंह पिता ठकरिया भील ने बताया कि वह काफी दिनों से लसुड़िया थाना क्षेत्र में मालवा टेक्नीकल कॉलेज के पास प्लेटिनक पेराडाईज नामक निर्माणाधीन भवन की टॉपरी में रहता है एवं मजदूरी करता हैं। उसके पास एक दिन राजू पिता बाबू भील निवासी गंधवानी हाल मूसाखेड़ी आया और कहा कि अमितेष नगर में एक बड़ी पार्टी है जिसके पास करोड़ो रूपयें का केश रहता है, तुम अपने लोगो को बुला लो तो काफी माल मिलेगा। इस पर उसने अपने साले हिम्मन से बात की, जिसने अपने सभी साथियों को बुलाकर सभी ने अमितेष नगर में जाकर डकैती डाली थी। इस पर राजू भील को पकड़कर पूछताछ की गई तो राजू भील ने बताया कि उसे जितेन्द्र सिंहनिवासी कोटा जिला धार हाल मूसाखेड़ी एवं करण सिंह पिता कलाल सिंह निवासी बागदरी थाना भगवानपुरा जिला खरगोन हाल निवासी मूसाखेड़ी जो क्रमशः ड्राईवर एवं कंडक्टर है ने डकैती डालने के लिये जगह बताई थी, इस पर तीनो को भी गिरफ्तार किया गया। बदमाशों से पूछताछ की जा रही हैं एवं इनसे और भी वारदातों के खुलने की संभावना है।
बदमाशों को पकड़ने, पूछताछ करने एवं अन्य कार्य को अंजाम देकर सफलता अर्जित करने में श्री कल्याण चक्रवर्ती (भापुसे) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम झोन-1, श्री आर.एस. घुरैया, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा, निरीक्षक कमलेश शर्मा, थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर, उपनिरीक्षक पॉल, धार्वे, सउनि राजेन्द्र एवं नायक के साथ पूरी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment