Saturday, January 4, 2014

प्रकाशोत्सव पर्व की यातायात व्यवस्था

इन्दौर -दिनांक 04 जनवरी 2014 -यातायात व्यवस्था दिनांक 05.01.2014 को गुरू गोविंदसिंह जी महाराज के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में विशेष दीवान सजाने सिख समाज द्वारा शहर के निम्नलिखित मार्गों से जुलूस निकाला जाएगा। आम जनता से अपील है कि असुविधा से बचने के लिए जुलूस मार्गों पर वैकल्पिक यातायात व्यवस्था का ध्यान रखते हुए शहर भ्रमण हेतु निकलें।
जुलूस मार्ग निम्नानुसार रहेगा - टॉवर चौराहे से विकास रेखा कॉम्पलेक्स होते हुए गुरू गोविंद सेतु से प्रताप नगर के सामने से पलसीकर चौराहा, कलेक्ट्रेट तिराहा, मोती तबेला, गुरूद्वारा इमली साहेब, राजबाड़ा, किशनपुरा होकर तोपखाना गुरूद्वारा पर समाप्त होगा। इन मार्गों पर यातायात का दबाव होने पर यातायात वैकल्पिक मार्ग व्यवस्था नियमानुसार रहेगी।
- पलसीकर चौराहे से हेमू कालोनी तिराहा के लिए जूनी इंदौर तरफ से महूनाका तरफ आना चाहते हैं तथा महूनाका के तरफ जूनी इंदौर आना चाहते हैं वह पलसीकर चौराहा से माणिकबाग ब्रिज के नीचे से आरटीओ कार्यालय होते हुए नईदुनिया तिराहे से महूनाका तरफ जा सकेंगे तथा इसी मार्ग से जूनी इन्दौर तरफ से आ सकेंगे।
-      नरसिंहबाजार, राम लक्ष्मण बाजार आदि चौराहे से पटेल प्रतिमा तरफ जाना चाहते हैं वे राजमोहल्ला से बड़ा गणपति सुभाष मार्ग होते हुए आ जा सकेंगे। इसी प्रकार पटेल प्रतिमा की तरफ से लोकवाहन जो राजमोहल्ला तरफ जाना चाहते हैं, संजय सेतु से मृगनयनी, नगर निगम चौराहा होते हुए बड़ा गणपति, राज मोहल्ला तरफ जा सकेंगे।
- जब जुलूस मृगनयनी एवं तोपखाना गुरूद्वारा पर आ जाता है तब वह लोक वाहन जो रीगल से जवाहर मार्ग तरफ जाना चाहते हैं वह एमटीएच कंपाउंड खातीपुरा उतार रिवर्स साईड से जवाहर मार्ग पर जा सकेंगे, एवं जो सुभाष मार्ग तरफ से गांधी चौक तरफ आना चाहते हैं वह नगर निगम चौराहा से चिमनबाग चौराहा श्रम शिविर पत्थर गोदाम, शास्त्री ब्रिज के नीचे से लाल अस्पताल, शास्त्री ब्रिज के उपर जा सकेंगे।

No comments:

Post a Comment