Saturday, January 4, 2014

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 12 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 04 जनवरी 2014- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 03 जनवरी 2014 को 19.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नेहरू मार्ग दिलीप नागर के घर के सामने से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिले दिलीप, मनोज, रहीश तथा योगेश को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3830 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 03 जनवरी 2014 को 13.50 बजे, ग्राम खुड़ैल से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिले जगदीश, आरिफ, प्रहलाद तथा भूरू खां को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 800 रूपयें नगदी तथा ताशपत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 03 जनवरी 2014 को 16.00 बजे, रामानंद नगर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें मुरलीधर तथा मनोज को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 10 हजार रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
               पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 03 जनवरी 2014 को 16.30 बजे, नार्थतोड़ा इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यही के रहने वाले अवंतीलाल उर्फ कालू पिता मुन्नालाल (29) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 360 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
              पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 03 जनवरी 2014 को 20.50 बजे, पेनजॉन कॉलोनी इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यही के रहने वाले मनीष पिता शीला जायसवाल (21) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 40 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment