इन्दौर -दिनांक 10 दिसम्बर 2013- अतिरिक्तपुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री दिलीप सोनी ने बताया कि इन्दौर पुलिस को विगत कई दिनों से सूचना प्राप्त हो रही थी कि अज्ञात बदमाश जनरल बीमा कम्पनियों के नाम से वाहनों की फर्जी बीमा पांॅलिसीयांॅ बनाकर ग्राहकों से धोखाधडी कर अवैध आर्थिक लाभ प्राप्त कर रहें हैं। इस संबध में रिलायंस जनरल इंश्योरेसं कम्पनी शाखा इन्दौर के उप प्रबंधक श्री राजेन्द्र छाबड़ा द्वारा भी पुलिस से संपर्क किया गया था। इस सूचना पर उप पुलिस महानिरीक्षक शहर श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री अनिल शर्मा, क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार एवं श्री दिलीप सोनी द्वारा अपने मातहतों को पतारसी हेतु लगाया गया था जिन्होंने अथक प्रयास कर फर्जी वाहन बीमा पांॅलिसी बनाने वाले गिरोह के एक सदस्य सुमित पिता विजय लुहाड़िया (जैन) उम्र 25 वर्ष नि. महावीर एवेन्यू मक्सी रोड उज्जैन को गिरफ्तार करनें में सफलता प्राप्त की है।
इस गिरोह में सुमित के अलावा एक अन्य सरगना आरोपी विनय पिता प्रेमचन्द जैन नि. उज्जैन भी है जो फिलहाल फरार हो गया है। इन दोनों बदमाशों ने उज्जैन शहर में सिद्वी विनायक ट्रेड सेन्टर शहीद पार्क स्थित दुकान न. 115, मेंआंॅफिस खोलकर अनाधिकृत रूप से रिलायंस कम्पनी की फर्जी वाहन बीमा पांॅलिसीयांॅ बनाने के लिए ग्राहकों से आंॅन लाईन प्रीमियम की राशी अपने खाते में जमा कराकर इंटरनेट के माध्यम से फर्जी पांॅलिसीयॉ तैयार कर ई-मेल आई डी द्वारा सम्बन्धीत ग्राहकों को भेज देते थे। ग्राहकों को यह बिल्कुल भी आभास नहीं हो पाता था कि बदमाशों द्वारा उन्हें इंटरनेट से भेजी गई बीमा पांॅलिसीयॉ फर्जी है। अभी तक गिरफ्तार आरोपी से फर्जीवाडा कर बनाई गई 43 वाहन बीमा पांॅलिसीया बरामद की है जिनकी गबन की गई प्रीमियम राशि लगभग पांच लाख रूपए है। आरोपीगण द्वारा जिस कम्प्यूटर सिस्टम के माध्यम से यह फर्जीवाडा किया जा रहा था उसका सी.पी.यू. भी बरामद किया जा चुका है जिसकी बारीकी से तकनिकी जांॅच की जा रही है। अभी तक इस गिरोह द्वारा विगत वर्षों में उपरोक्त बरामद की गई पांॅलिसीयों के अतिरिक्त अन्य कई फर्जी पांॅलिसीया भी बरामद होने की पूर्ण सम्भावना है।
इस गिरोह को पकडने में रिलायंस कम्पनी के उप प्रबंधक राजेन्द्र सिंह छाबडा, तथा बीमा कम्पनी से नियुक्त अन्बेषण अधिकारी आनन्द राठौर, उप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री आर.सी.एस.राजपूत, थाना प्रभारीछोटी ग्वालटोली श्री आर.एन. शर्मा, उप निरी0 विनोद सिंह राठौर, प्र0आर0 अनिल सिलावट, आर0 जितेन्द्र परमार, योगेश परमार, जितेन्द्र सेन, देवेन्द्र सिहं एवं सुनील बिसेन की उल्लेखनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment