इन्दौर -दिनांक 02 नवम्बर 2012- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं श्री जितेन्द्र सिंह ने बताया कि, आवेदक प्रफुल जैन निवासी बडवानी प्लाजा द्वारा एक शिकायती आवेदन पत्र पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर डॉ. आशीष को दिनांक 31-अक्टूबर 2012 को प्रस्तुत कर अवगत कराया गया कि कोई व्यक्ति इण्डियन मुजाहिदीन के नाम से मुझे लैण्डलाईन फोन कर धमकाने एवं 5-6 लाख रूपयें की मांग कर रहा है राशि न देने पर पुत्री को उठाकर ले जाने की धमकी दी जा रही है जिससे मैं एवं मेरा परिवार काफी दहशत में है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. आशीष द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए अपराध शाखा को अज्ञात ंव्यक्ति की पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। अपराध शाखा की तकनीकी टीम को आरोपी की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित करने पर तकनीकी टीम द्वारा सैयद अनीस अहमद उम्र 25 साल हाल निवासी बीएफएफ-16 इंडस ग्रीन सिटी, थाना लसूडिया मूल निवासी सलेमपुर देवरिया उ.प्र. को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ करने पर बताया कि वह पूर्व में प्रफुल जैन जो पेशे से आर्किटेक्ट है केयहां नौकरी करता था किसी बात से श्री जैन से विवाद होने से, उनके घर का लैण्डलाईन नम्बर ज्ञात कर, फर्जी नम्बरों से उनकों धमकाया था। क्राईम ब्रांच द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर थाना पलासिया जिला इन्दौर में अग्रिम कार्यवाही हेतु भेजा गया है।
आरोपी की पतारसी एवं गिरफ्तारी करने में उप निरीक्षक श्री विनोद सिंह राठौर, सउनि (अ) अमित दीक्षित, आरक्षकद्वय मनीष तिवारी, भगवान सिंह, जितेन्द्र परमार की उल्लेखनीय भूमिका रही है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. आशीष द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए अपराध शाखा को अज्ञात ंव्यक्ति की पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। अपराध शाखा की तकनीकी टीम को आरोपी की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित करने पर तकनीकी टीम द्वारा सैयद अनीस अहमद उम्र 25 साल हाल निवासी बीएफएफ-16 इंडस ग्रीन सिटी, थाना लसूडिया मूल निवासी सलेमपुर देवरिया उ.प्र. को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ करने पर बताया कि वह पूर्व में प्रफुल जैन जो पेशे से आर्किटेक्ट है केयहां नौकरी करता था किसी बात से श्री जैन से विवाद होने से, उनके घर का लैण्डलाईन नम्बर ज्ञात कर, फर्जी नम्बरों से उनकों धमकाया था। क्राईम ब्रांच द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर थाना पलासिया जिला इन्दौर में अग्रिम कार्यवाही हेतु भेजा गया है।
आरोपी की पतारसी एवं गिरफ्तारी करने में उप निरीक्षक श्री विनोद सिंह राठौर, सउनि (अ) अमित दीक्षित, आरक्षकद्वय मनीष तिवारी, भगवान सिंह, जितेन्द्र परमार की उल्लेखनीय भूमिका रही है।
No comments:
Post a Comment