इन्दौर -दिनांक 02 नवम्बर 2012- यातायात सुधार सम्बन्धी कार्यक्रम के अन्तर्गत आज सांयकाल यातायात विभाग के अधिकारी एवं जेलरोड़ व्यापारी एसो. की एक बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में जेलरोड़ व्यापारी एसो. के अध्यक्ष श्री राजकुमार शर्मा, सचिव राजू सलूजा सहित 30-35 दुकानदार उपस्थित हुए। बैठक में जेलरोड़ पर भी जीरो टारलेंस जोन के अन्तर्गत व्यवस्था लागू करने, जेलरोड़ की पार्किग समस्या के निदान, दुकानदारों व्दारा दुकान सीमा से अधिक अतिक्रमण करने तथा रोड़ पर अपने व्यापारी केन्द्र के बोर्ड आदि लगाकर अतिक्रमण करने के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा एवं सुझाव प्राप्त किये गये ।
डी.एस.पी.यातायात प्रदीप सिंह चौहान व्दारा सबसे पहले जेलरोड़ के व्यापारी एसोसियेशन के पदाधिकारी एवं दुकानदारों से उनके व्दारा यातायात व्यवस्था सुधार के सम्बन्ध में दिये गये सुझाव प्राप्त किये गये ।
1- जेलरोड़ व्यापारी एसोसियेशन के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा एवं सचिव राजू सलूजा व्दारा बताया कि जेलरोड़ पर सबसे ज्यादा समस्या पार्किग का अभाव होने से हो रही है इस समस्याके निदान के लिये जेलरोड़ पर दुकानदारों की पार्किग सुविधा हेतु महाराजा काम्पलेक्स का रिक्त पड़ा पार्किग स्थल उपलब्ध कराने इस समस्या का काफी कुछ निराकरण हो जावेगा, एसो. अपनी ओर से पार्किग में वाहनों की सुरक्षा हेतु गार्ड, पार्किग स्थल की साफ-सफाई, लाईट आदि सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने को तत्पर है।
2- जेलरोड़ पर वर्तमान में जो तीन-तीन की साप्ताहिक पार्किग व्यवस्था लागू है, उस व्यवस्था को समाप्त कर पूरे सप्ताह दोनों साईड पार्किग व्यवस्था लागू करने से यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित होगी ।
3- जेलरोड़ पर लगने वाले हाथठेले, आटोरिक्शा का अवैध स्टैण्ड हटाया जावे।
चर्चा में उप पुलिस अधीक्षक यातायात प्रदीप सिंह चौहान व्दारा स्पष्ट किया गया कि महाराजा काम्पलेक्स की पार्किग हेतु स्वयं जेलरोड़ एसोसियेशन अपना प्रस्ताव बनाकर यातायात विभाग को प्रेषित करें, जिस प्रस्ताव पर यातायात विभाग व्दारा नगरपालिक निगम से उपरोक्त अनुमति प्राप्त कर व्यवस्था लागू करने का प्रयास किया जावेगा ।
चर्चा में यह भी निर्णय लिया गया कि जेलरोड़ की दोनों साईड की पार्किग व्यवस्था आगामी सोमवार से प्रारम्भ कर एक सप्ताह तक इस व्यवस्था का प्रयोगिक परीक्षण करना आवश्यक है, ताकि जेलरोड़ वन-वे का नियमानुसार पालन हो तथा आम वाहन चालकों को भी इस व्यवस्था से किसी प्रकार की असुविधा एवं असुरक्षा उत्पन्न न हो ।
चर्चा में यह भी निर्णय लिया गया कि जेलरोड़ के दुकानादारों व्दारा दुकान सीमा से अधिक किये जाना अतिक्रमण तथा रखे जाने वाले व्यवसायिक बोर्ड स्वेच्छा से हटा लिये जावेगें, एसो. के अध्यक्ष, सचिव एवं उपस्थित सभी दुकानदारों ने इस पर सहमति प्रदान कर व्यवस्था सुधार में यातायात विभाग का सहयोग प्रदान करने हेतु यातायात विभाग को आश्वस्त किया गया। मीटिंग में उपस्थित सभी व्यापारीगण एवं अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, सचिव राजू सलूजा ने यातायात विभाग को सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से जेलरोड़ पर पार्किग पट्टे तथा आवश्यक संकेतक स्वयं एसो. की ओर से लगवाने पर सहमति प्रदान की। सर्वसम्मिति से सम्पन्न उपरोक्त चर्चा के उपरान्त जीरो टारलेंस जोन का विस्तार कर व्यवस्था सुधार में आम सहमति बनी ।
डी.एस.पी.यातायात प्रदीप सिंह चौहान व्दारा सबसे पहले जेलरोड़ के व्यापारी एसोसियेशन के पदाधिकारी एवं दुकानदारों से उनके व्दारा यातायात व्यवस्था सुधार के सम्बन्ध में दिये गये सुझाव प्राप्त किये गये ।
1- जेलरोड़ व्यापारी एसोसियेशन के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा एवं सचिव राजू सलूजा व्दारा बताया कि जेलरोड़ पर सबसे ज्यादा समस्या पार्किग का अभाव होने से हो रही है इस समस्याके निदान के लिये जेलरोड़ पर दुकानदारों की पार्किग सुविधा हेतु महाराजा काम्पलेक्स का रिक्त पड़ा पार्किग स्थल उपलब्ध कराने इस समस्या का काफी कुछ निराकरण हो जावेगा, एसो. अपनी ओर से पार्किग में वाहनों की सुरक्षा हेतु गार्ड, पार्किग स्थल की साफ-सफाई, लाईट आदि सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने को तत्पर है।
2- जेलरोड़ पर वर्तमान में जो तीन-तीन की साप्ताहिक पार्किग व्यवस्था लागू है, उस व्यवस्था को समाप्त कर पूरे सप्ताह दोनों साईड पार्किग व्यवस्था लागू करने से यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित होगी ।
3- जेलरोड़ पर लगने वाले हाथठेले, आटोरिक्शा का अवैध स्टैण्ड हटाया जावे।
चर्चा में उप पुलिस अधीक्षक यातायात प्रदीप सिंह चौहान व्दारा स्पष्ट किया गया कि महाराजा काम्पलेक्स की पार्किग हेतु स्वयं जेलरोड़ एसोसियेशन अपना प्रस्ताव बनाकर यातायात विभाग को प्रेषित करें, जिस प्रस्ताव पर यातायात विभाग व्दारा नगरपालिक निगम से उपरोक्त अनुमति प्राप्त कर व्यवस्था लागू करने का प्रयास किया जावेगा ।
चर्चा में यह भी निर्णय लिया गया कि जेलरोड़ की दोनों साईड की पार्किग व्यवस्था आगामी सोमवार से प्रारम्भ कर एक सप्ताह तक इस व्यवस्था का प्रयोगिक परीक्षण करना आवश्यक है, ताकि जेलरोड़ वन-वे का नियमानुसार पालन हो तथा आम वाहन चालकों को भी इस व्यवस्था से किसी प्रकार की असुविधा एवं असुरक्षा उत्पन्न न हो ।
चर्चा में यह भी निर्णय लिया गया कि जेलरोड़ के दुकानादारों व्दारा दुकान सीमा से अधिक किये जाना अतिक्रमण तथा रखे जाने वाले व्यवसायिक बोर्ड स्वेच्छा से हटा लिये जावेगें, एसो. के अध्यक्ष, सचिव एवं उपस्थित सभी दुकानदारों ने इस पर सहमति प्रदान कर व्यवस्था सुधार में यातायात विभाग का सहयोग प्रदान करने हेतु यातायात विभाग को आश्वस्त किया गया। मीटिंग में उपस्थित सभी व्यापारीगण एवं अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, सचिव राजू सलूजा ने यातायात विभाग को सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से जेलरोड़ पर पार्किग पट्टे तथा आवश्यक संकेतक स्वयं एसो. की ओर से लगवाने पर सहमति प्रदान की। सर्वसम्मिति से सम्पन्न उपरोक्त चर्चा के उपरान्त जीरो टारलेंस जोन का विस्तार कर व्यवस्था सुधार में आम सहमति बनी ।
No comments:
Post a Comment