इन्दौर -दिनांक 23 नवम्बर 2012- पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 22 नवम्बर 2012 को 16.25 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर असलम के मकान के पीछे कांकडपुरा महूगांव से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले मोह. मुजीब, मो. सिकन्दर, शाहरूक तथा रिजवान को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 3 हजार 900 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 22 नवम्बर 2012 को 13.40 बजे चौईथराम सब्जी मण्डी गेट नं. 1 के पास से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले हरीद्गा, भंवरलाल, रामप्रसाद, मुकेद्गा, नीलेद्गा तथा राजू को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 2 हजार 50 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 22 नवम्बर 2012 को 17.40 बजे ग्राम भानगढ़ चिमनी वाला भट्टा के पास से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले राजेद्गा, मुक्कू, अक्कू तथा फरीद को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1140 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 22 नवम्बर 2012 को 13.40 बजे चौईथराम सब्जी मण्डी गेट नं. 1 के पास से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले हरीद्गा, भंवरलाल, रामप्रसाद, मुकेद्गा, नीलेद्गा तथा राजू को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 2 हजार 50 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 22 नवम्बर 2012 को 17.40 बजे ग्राम भानगढ़ चिमनी वाला भट्टा के पास से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले राजेद्गा, मुक्कू, अक्कू तथा फरीद को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1140 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment