इन्दौर -दिनांक 23 नवम्बर 2012- पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-2 श्री दिलीप सोनी एवं नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा राजेश दण्डोतिया के नेतृत्व में थाना प्रभारी बाणगंगा वाय.एस. तोमर ने अपनी टीम के उपनिरीक्षक मोहम्मद अली, आरक्षक घनश्याम, नागेन्द्र सिंह, मंगलेश्वरसिंह, ओमप्रकाश के साथ दिनांक 23.11.12 के रात्री 01.00 बजे सांवेर रोड़ किशोर पाटिल की किराना दुकान के पास से चोरी तथा लूट के इरादे से छिपे हुये बदमाशो को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। बदमाशो के नाम पता पूछते इन्होने अपना नाम 1. हेमु घोड़ेवाला उर्फ हेमन्त पिता देवीलाल यादव (25) निवासी 124/2 मुखर्जीनगर, 2. कालू उर्फ कल्लू पिता दस्सू भोई (22) निवासी 410 मारूती नगर, 3. कमल पिता हीरालाल बाथम (21) निवासी मारूतीनगर, 4. सुनील पिता मानसिंह अहिरवार (25) निवासी गंगानगर बताया। पकड़े गये बदमाश में कालू से 12 बोर का कट्टा व कारतूस, कमल के पास से कटार, हेमु तथा सुनील से ताला तोड़ने के औजार जप्त किये गये है। उक्त बदमाशो से पूछताछ करते निम्न वारदाते करना स्वीकार किया -
1. दिनांक 03.11.12 गणेशधाम से बिजली के खम्भे कीमती दो लाख रूपयें के चोरी करना स्वीकार किया, चोरो द्वारा माल बेचकर गलवा दिया गया था। बदमाशो से बेचे गये माल की राशी 85 हजार बरामद की गयी।
2. दिनांक 28.09.12 को ग्राम अलवासा में नरेन्द्र चौधरी के खेत पर रखा पाईप, एंगल जाली, सरिया आदि 40 हजार का स्क्रेप एक ट्रक भरकर चोरीकर ले जा रहे थे, पुलिस की घेराबंदी से उक्त चारों बदमाश भागने में सफल हो गये थे, इनका साथी महेश पकड़ा गया था। उक्त प्रकरण में चारो बदमाशो की तलाश पूर्व से की जा रही थी।
3. अभी कुछ दिन पूर्व भूरी टेकरी हनुमान मंदिर के पुजारी महेन्द्र दास के साथ मारपीट कर मोबाईल व नगदी लूट कर ले गये थे। इनसे मोबाईल तथा 1500 रूपयें बरामद किये गये।
थाना बाणगंगा के प्रकरण में हेमु उर्फ घोड़ीवाला, दो साल से फरार था जिसका स्थायी वारंट जारी किया गया था जो तामिल किया गया। सुनील अहिरवार थाना एमआईजी से चोरी के अपराध में फरार था, इसे भी स्थायी वारंट में गिरफ्तार कर वारंट तामिल किया गया।
1. दिनांक 03.11.12 गणेशधाम से बिजली के खम्भे कीमती दो लाख रूपयें के चोरी करना स्वीकार किया, चोरो द्वारा माल बेचकर गलवा दिया गया था। बदमाशो से बेचे गये माल की राशी 85 हजार बरामद की गयी।
2. दिनांक 28.09.12 को ग्राम अलवासा में नरेन्द्र चौधरी के खेत पर रखा पाईप, एंगल जाली, सरिया आदि 40 हजार का स्क्रेप एक ट्रक भरकर चोरीकर ले जा रहे थे, पुलिस की घेराबंदी से उक्त चारों बदमाश भागने में सफल हो गये थे, इनका साथी महेश पकड़ा गया था। उक्त प्रकरण में चारो बदमाशो की तलाश पूर्व से की जा रही थी।
3. अभी कुछ दिन पूर्व भूरी टेकरी हनुमान मंदिर के पुजारी महेन्द्र दास के साथ मारपीट कर मोबाईल व नगदी लूट कर ले गये थे। इनसे मोबाईल तथा 1500 रूपयें बरामद किये गये।
थाना बाणगंगा के प्रकरण में हेमु उर्फ घोड़ीवाला, दो साल से फरार था जिसका स्थायी वारंट जारी किया गया था जो तामिल किया गया। सुनील अहिरवार थाना एमआईजी से चोरी के अपराध में फरार था, इसे भी स्थायी वारंट में गिरफ्तार कर वारंट तामिल किया गया।
No comments:
Post a Comment