इन्दौर -दिनांक 05 सितंबर 2012- पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 04 सितंबर 2012 को 21.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शंकरबाग इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले राजू पिता अनोखीलाल तथा महेद्गा पिता मोहनलाल को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1730 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 04 सितंबर 2012 को 18.00 बजे शांतीनगर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले तुकाराम, श्याम तथा बबलू को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1600 नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 04 सितंबर 2012 को 02.20 बजे समाजवादी इंदिरा नगर माता मंदिर के पास से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले मनोहर, सुभाष तथा पवन कोपकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1120 नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 04 सितंबर 2012 को 12.00 बजे ग्राम अजनोद विजय की चाय की दुकान से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले बद्रीलाल, मुकेद्गा तथा विजय को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 275 नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 04 सितंबर 2012 को 18.00 बजे शांतीनगर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले तुकाराम, श्याम तथा बबलू को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1600 नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 04 सितंबर 2012 को 02.20 बजे समाजवादी इंदिरा नगर माता मंदिर के पास से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले मनोहर, सुभाष तथा पवन कोपकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1120 नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 04 सितंबर 2012 को 12.00 बजे ग्राम अजनोद विजय की चाय की दुकान से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले बद्रीलाल, मुकेद्गा तथा विजय को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 275 नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment