इन्दौर -दिनांक 05 सितंबर 2012- पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर डॉ. आशीष व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को शहर में चोरी की लगातार बढ़ रही घटनाओं की रोकथाम के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही हेतु निरीक्षक अपराध शाखा जयन्तसिंह राठौर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन व्यक्ति चोरी का माल बेचने के लिये घूम रहे है। टीम द्वारा तस्दीक करने पर तीन व्यक्तियों को पकड़ा गया, पूछताछ करने पर उन्हानें अपना नाम 1. राज पिता मुकेश जाति भाट (18) निवासी मरीमाता का बगीचा जबरन कालोनी इन्दौर 2. लोकू पिता भूरा जाति सोनकर (18) निवासी सदर 3. राज पिता मुकेश जाति खटीक निवासी भाट मोह0 इन्दौर बताया। उनके कब्जे से सोने चांदी के जेवरात सोने का छत्र, चांदी का छत्र, अंगूठी, पायजेब, ओम के लाकेट आदि कुल मश्रुका कीमती 01 लाख रूपये का बरामद किया गया। आरोपियों ने उक्त मश्रुका रवि पिता रमेश लुधवानी निवासी 7 सी प्रेम नगर शिवम अपार्ट0 फ्लेट नंबर 101 के यहांसे चुराना बताया। उक्त आरोपियों को मश्रुका सहित थाना जूनी इन्दौर के सुपुर्द किया गया। उक्त आरोपी पूर्व में भी चोरी में पकड़े जा चुके हैं। उक्त कुखयात आरोपियों को पकड़ने में टीम के सउनि नाथूराम दुबे, प्र.आर. चंदरसिंह, अवधेश अवस्थी, आरक्षक रणवीरसिंह, जितेन्द्र सेन, अजीत यादव, बसीर खान का सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment