इन्दौर -दिनांक 05 सितंबर 2012- दिनांक 04 सितंबर 2012 को नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा राजेश दण्डोतिया को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की 03 लडके मोटरसाइकिल क्रं. एमपी-13/एमएफ/6552 से परदेशीपुरा चौराहे के आस-पास महिलाओं से चैन लूटने की नियत से घूम रहे है, मोटरसाइकिल भी चोरी होने की संभावना है उक्त सूचना पर थाना प्रभारी परदेशीपुरा हमराह फोर्स को लेकर परदेशीपुरा चौराहे पहुॅचे जहां उक्त मोटरसाइकिल पर 03 लडके बैठे मिले जो पुलिस को देखकर परदेशीपुरा तक भागे जिनका पीछा किया तो परदेशीपुरा, कॉलोनी, नंदानगर की गलियों में मोटरसाइकिल दोडाते रहे, पुलिस पार्टी भी पीछा करती रही। परदेशीपुरा चौराहे पर आते गाडी मोडने में बदमाशो की गाडी गिर गई जिन्हे पकडा व नाम पता पूछते 1. योगेद्गा उर्फ भूरा पिता छीतरलाल आकोदिया जाति बैरवा (22) निवासी बाणगंगा मेन रोड 61/1 सुभाष कॉलोनी इंदौर , 2 नरेन्द्र पिता धन्नीलाल पाल गडरिया (23) निवासी 73 जयहिंद नगर बाणगंगा 3 रवि उर्फ रविन्द्र पिता वीरेन्द्र सिंह कदम (30) निवासी 27ए रविशकर नगर पत्रकार कॉलोनी थाना महाकालउज्जैन हाल मुकाम ओम स्वीट्स के पास परदेशीपुरा इंदौर का बताया। मोटरसाइकिल के दस्ताबेज पूछते नही होना बताया, मोटरसाइकिल चोरी की होने की संका में उपरोक्त तीनो आरोपियों को धारा 41 (4) 102 जा.फौं. एवं 379 भादवि में विधिवत गिरफ्तार किया गया। उक्त तीनों आरोपियों ने थाना अन्नपूर्णा व थाना मल्हारगंज क्षेत्र से दो-दो चैन लूटना व थाना विजयनगर क्षेत्र से 01 चैन लूटना बताया है। आरोपी रविन्द्र थाना नीलगंगा उज्जैन के अपराध कं्र. 380/11 धारा 307,147,148 भादवि 3 (2)(5) एससी एसटी एक्ट में डेढ साल से फरार था।
No comments:
Post a Comment