Wednesday, August 29, 2012

हातोद में हुए अंधेकत्ल का पर्दाफाश ''पत्नी द्वारा प्रेमी से मिलकर पति की हत्या''

इन्दौर -दिनांक 29 अगस्त 2012- दिनांक 31/07/12 को ग्राम जबुडी हप्सी रोड, सुर्दशन गुप्ता के खेत के सामने, एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली थी जिस पर थाना हातोद में मर्ग क्रं 25/12 धारा 174 जाफौ में पंजीबद्ध कर लाश का पंचायतनामा थाना प्रभारी द्वारा लेख किया गया था। जिसके शरीर पर 17 घाव चाकुओं के पाए गए थे। पीएम बाद थाना हातोद पर अप क्रं 211/12 धारा 302 भादवि का अज्ञात आरोपी के विरूद्ध कायम कर विवेचना की जा रही थी।
            पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय, श्री ए. सांई मनोहर एवं पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर डॉ. आशीष व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह के नेतृत्व में हत्या के आरोपीयों की तलाश हेतु निरीक्षक जयंतसिंह राठौर को टीम गठित कर पकडने हेतु लगाया गया था।
            जिस पर से संदेही मनोज पिता महेश हरिजन, (28), निवासी 142/3 जूना रिसाला, इंदौर को पकड कर सखती से पूछताछ की गई। पूछताछ करने पर आरोपी मनोज द्वारा मृतक दिनेश पिता बाबूलाल, निवासी उषा फाटक, इंदौर की पत्नीबेबी बाई का 2 वर्ष पूर्व से प्रेम प्रसंग के चलते मृतक की हत्या करना स्वीकार किया। बेबीबाई का पति दिनेश आरोपी के साथ पत्नी के प्रेम प्रसंग का विरोध करता था। इसी रंजिश को लेकर आरोपी मनोज पिता महेश हरिजन द्वारा मृतक दिनेश पिता बाबूलाल, को दिनांक 30/07/12 को अपने साथ मोटर सायकिल में बैठाकर गांधी नगर स्थित कलाली लेकर गया। जहॉ पर आरोपी ने मृतक को अत्यधिक शराब पिलाई एवं उसके बाद आरोपी मृतक को मोटरसायकिल पर बैठाकर जम्बुडी हप्सी रोड, सुर्दशन गुप्ता के खेत के सामने ले जाकर चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर फरार हो गया। आरोपी मनोज पिता महेश हरिजन से पूछताछ करने पर प्रेम प्रसंग की बात को लेकर मृतक दिनेश पिता बाबूलाल की हत्या करना एवं घटना में प्रयुक्त चाकु हत्या करने के बाद घटना स्थल के पास फेंकना स्वीकार किया गया। जो घटना स्थल से बरामद किया गया तथा मृतक की पत्नी बेबीबाई को भी लाकर सखती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसका प्रेम प्रसंग गत 2 वर्षो से आरोपी के साथ था। बेबीबाई के प्रेम प्रसंग का पता उसके पति दिनेश को चल जाने से बेबीबाई एवं उसके प्रेमी मनोज द्वारा दिनेश की हत्या को अंजामदिया गया।   
    मृतक विक्की उर्फ विक्रम पिता अनिल डागर निवासी 31, उषा फाटक, इंदौर का थाना एमजीरोड के मर्ग क्रं 10/12 धारा 174 जाफौ में भी आरोपी मनोज पिता महेश हरिजन की भूमिका संदिग्ध होने से आरोपी से सतत्‌ पूछताछ की जा रही हैं। 
    आरोपियों को पकडने में निरीक्षक महेन्द्रसिंह परमार, सउनि भारतसिंह यादव, सउनि विजेन्द्र जाट, सउनि गणेशराम सोलंकी, प्रआर. तेजसिंह यादव, राजकुमार बडोदिया, आर. विजय मिश्रा, धमेन्द्र शर्मा, सुरेश मिश्रा, अजीत यादव श्याम पटेल, रामप्रकाश वाजपेयी, प्रेमचंद्र प्रजापति एवं थाना हातोद के सउनि यशवंतसिंह बैस का सराहनीय योगदान रहा। अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना हातोद के सुपूर्द किया गया।

No comments:

Post a Comment