इन्दौर -दिनांक 29 अगस्त 2012- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 28 अगस्त 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गोंविन्द कॉलोनी इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले संतोष, पंकज, नितिन, कमल, संदीप, रंजीत तथा धनसिंह को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 24 हजार 570 रूपयें नगदी, 07 मोबाईल फोन, 01 केलक्युलेटर, 01मोटरसाइकिल क्रं. एमपी-09/एनएम/0561 तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 28 अगस्त 2012 को 13.00 बजे हातोद बम्बई बाजार मोचीपुरा तिराहा से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 53/8 मोती तबेला इंदौर निवासी रफीक मोह. पिता मो. इब्राहित (65) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 1500 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 28 अगस्त 2012 को 21.55 बजे बंगाली चौराहा गोयल नगर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 115 मूसाखेडी मैन रोड निवासी नरेन्द्र पिता पूरनलाल (28) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 610 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना बडगोदा द्वारा कल दिनांक 28 अगस्त 2012 को 14.40 बजे अम्बेडकर संस्थान के पीछे डोगर गांव से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले समीर, नईम, पुनीत तथा वाहिद को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 775 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 28 अगस्त 2012 को 13.00 बजे हातोद बम्बई बाजार मोचीपुरा तिराहा से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 53/8 मोती तबेला इंदौर निवासी रफीक मोह. पिता मो. इब्राहित (65) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 1500 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 28 अगस्त 2012 को 21.55 बजे बंगाली चौराहा गोयल नगर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 115 मूसाखेडी मैन रोड निवासी नरेन्द्र पिता पूरनलाल (28) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 610 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना बडगोदा द्वारा कल दिनांक 28 अगस्त 2012 को 14.40 बजे अम्बेडकर संस्थान के पीछे डोगर गांव से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले समीर, नईम, पुनीत तथा वाहिद को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 775 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment