इन्दौर -दिनांक 20 जुलाई 2012- अपराध शाखा की सायबर सेल द्वारा जिला सिंगरौली थाना सबई के प्रकरण में वर्ष 2011 से फरार कुखयात ईनामी बदमाश हंसलाल पिता राजधर अगरिया निवासी ग्राम झौकों थाना जियावन जिला सिंगरौली को बेटमा क्षैत्र में गिरफ्तार किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री मनोज कुमार राय ने बताया कि जिला सिंगरौली के निरीक्षक आर.एस.तोमर द्वारा अवगत कराया गया कि थाना सबई जिला सिंगरौली के हत्या के प्रकरण का मुखय आरोपी हंसलाल पिता राजधर अगरिया निवासी ग्राम झोको थाना जियावन जिला सिंगरौली, इंदौर के बेटमा क्षैत्र में ड्रायवर का कार्य करते हुये पुलिस से छिपकर बेटमा क्षेत्र में निवास कर रहा है। आरोपी के विरूद्व जिला सिंगरौली में कुल 06 अपराध दर्ज होकर पुलिस अधीक्षक सिंगरौली द्वारा उसकी गिरफ्तार पर रूपयें 5 हजार के ईनाम की उद्घोषण की गई है। प्राप्त सूचना के आधार पर सायबर सेल को आरोपी की पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया, जिसके आधार पर आरोपी हंसलाल पिता राजधर अगरिया निवासी ग्राम झौकों थाना जियावन जिला सिंगरौली हालग्राम सेजावानी थाना बेटमा जिला इंदौर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी इंदौर के बेटमा क्षैत्र में नाम बदलकर टैंकर चालक का कार्य कर रहा था जो वर्ष 2011 से फरार चल रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी में अपराध शाखा के सउनि अमित दिक्षीत का उल्लेखनिय योगदान एवं खुड़ैल के आर.अंजनी कुमार तिवारी का सहयोग सराहनीय रहा है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री मनोज कुमार राय ने बताया कि जिला सिंगरौली के निरीक्षक आर.एस.तोमर द्वारा अवगत कराया गया कि थाना सबई जिला सिंगरौली के हत्या के प्रकरण का मुखय आरोपी हंसलाल पिता राजधर अगरिया निवासी ग्राम झोको थाना जियावन जिला सिंगरौली, इंदौर के बेटमा क्षैत्र में ड्रायवर का कार्य करते हुये पुलिस से छिपकर बेटमा क्षेत्र में निवास कर रहा है। आरोपी के विरूद्व जिला सिंगरौली में कुल 06 अपराध दर्ज होकर पुलिस अधीक्षक सिंगरौली द्वारा उसकी गिरफ्तार पर रूपयें 5 हजार के ईनाम की उद्घोषण की गई है। प्राप्त सूचना के आधार पर सायबर सेल को आरोपी की पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया, जिसके आधार पर आरोपी हंसलाल पिता राजधर अगरिया निवासी ग्राम झौकों थाना जियावन जिला सिंगरौली हालग्राम सेजावानी थाना बेटमा जिला इंदौर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी इंदौर के बेटमा क्षैत्र में नाम बदलकर टैंकर चालक का कार्य कर रहा था जो वर्ष 2011 से फरार चल रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी में अपराध शाखा के सउनि अमित दिक्षीत का उल्लेखनिय योगदान एवं खुड़ैल के आर.अंजनी कुमार तिवारी का सहयोग सराहनीय रहा है।
No comments:
Post a Comment