इन्दौर -दिनांक 20 जुलाई 2012- पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर समाजवादी इन्दिरा एकता नगर गली नं. 2 से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले विक्रम, अरविन्द, जितेन्द्र, राजेद्गा, शनि, विक्की, सूजर तथा जितेन्द्र को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2 हजार 500 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थानातुकोगंज द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2012 को 17.55 बजे चाणकय काम्प. के पास गली में से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले संजय तथा राहुल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 770 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2012 को एलआईजी आई सेक्टर माताजी के मंदिर के पास से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले सजन तथा गणेद्गा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 330 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2012 को 14.30 बजे ग्राम पिवडाय से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले माखन पिता भेरूलाल (18) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 460 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस थानातुकोगंज द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2012 को 17.55 बजे चाणकय काम्प. के पास गली में से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले संजय तथा राहुल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 770 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2012 को एलआईजी आई सेक्टर माताजी के मंदिर के पास से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले सजन तथा गणेद्गा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 330 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2012 को 14.30 बजे ग्राम पिवडाय से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले माखन पिता भेरूलाल (18) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 460 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment