इन्दौर -दिनांक 20 जुलाई 2012- शहर में नकली सामान बेचने की घटनाओं की रोकथाम के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को अपराधों नियंत्रित करने हेतु निर्देश दिये थे। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयंत राठौर एवं निरीक्षक जे.जी. चौकसे की टीम को इस हेतु लगाया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि छोगालाल मार्ग खातीपुरा पर छोगालाल मार्केट में एक दुकान परफ्यूम पैलेस पर सुधीर पिता मोतीलाल नि0 111 जयरामपुर कालोनी इन्दौर नकली परफ्यूम बेच रहा हैं। सूचना की तस्दीक करते उक्त आरोपी सुधीर से पूछताछ करते उसके कब्जे से रूम फ्रेशनर स्वीटहार्ट कंपनी के एवं के.एस. परफ्यूम नकली भारी मात्रा में से0 कोतवाली पुलिस की मदद से जप्त किये गये। उक्त आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना से0 कोतवाली के सुपुर्द किया गया।
उक्त आरोपी को पकड़ने में क्राईम ब्रांच के सउनि नाथूराम दुबे, प्र.आर. रामअवतार दीक्षित, देवेन्द्र यादव, आरक्षक सुरेश मिश्रा, राजभान, रमेश योगेश्वर, योगेश,रामदुलारे यादव का सराहनीय योगदान रहा।
उक्त आरोपी को पकड़ने में क्राईम ब्रांच के सउनि नाथूराम दुबे, प्र.आर. रामअवतार दीक्षित, देवेन्द्र यादव, आरक्षक सुरेश मिश्रा, राजभान, रमेश योगेश्वर, योगेश,रामदुलारे यादव का सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment