Saturday, July 14, 2012

वाहन चोर क्राईम ब्रान्च के गिरफ्‌त में

इन्दौर -दिनांक 14 जुलाई 2012- शहर में बढ़ रही वाहन चोरियों के अपराधों की रोकथाम के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय को अपराधों को नियंत्रित करने हेतु निर्देश दिये थे। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयन्त राठौर एवं उपनिरीक्षक महेन्द्र सिंह परमार की टीम को इस कार्य हेतु लगाया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो लड़के सस्ते दाम में मोटर सायकल बेचने की फिराक में है। सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा  उनको घेराबंदी कर पकड़ा,  पूछताछ करने पर उन्होने अपना नाम  आदर्श पिता जुगल किशोर मालवीय (19) निवासी एल-5/जी-2 क्रिश्चयन कॉलोनी स्कीम नम्बर-78, तथा आदित्य पिता हरीश जैन, (19) निवासी 201 क्लासिक आर्केट आनन्द बजार इन्दौर मूल निवासी नूतन नगर कॉलोनी खरगोन का होना बताया । इनके व्दारा 02 मोटरसायकल ग्लेडियेटर तथा विक्टर जो पलासिया तथा तुकोगंज क्षेत्र से चुराई जाना कबूल की गयी । पकड़े गये दोनों लड़के बी.ई.सिविल इंजिनियर के छात्र है जो वैष्णव कॉलेज में पढ़ते है। उक्त आरोपी कोअग्रिम कार्यवाही हेतु थाना तुकोगंज के सुपुर्द किया गया।
        उक्त आरोपी को पकड़ने में क्राईम ब्रांच के आरक्षक भगवानसिंह, मनीष तिवारी, जितेन्द्र परमार, संतोष सेंगर, रामप्रकाश बाजपेयी ,महेश पाण्डे तथा रामपाल का योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment