Saturday, July 14, 2012

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 13 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 14 जुलाई 2012- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 13 जुलाई 2012 को 15.05 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार सार्वजनिक मंदिर प्रिंस सिंटी इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले मनोज,राजेद्गा, प्रदीप, राजेद्गा, विजय, सुनील तथा अनिल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 19 हजार 500 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
     पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 13 जुलाई 2012 को 19.50 बजे आद्गााराम बापू चौराहा से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले प्रकाद्गा तथा राजकुमार को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 800 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
     पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 13 जुलाई 2012 को 16.20 बजे बंगाली चौराहा से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले विचोली कांकड इंदौर निवासी दिनेद्गा पिता सखाराम (36) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 850 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 13 जुलाई 2012 को रोड नं. 6 परदेद्गाीपुरा से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले यही के रहने वाले प्रवीण पिता जीवनलाल (24) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1 हजार 750 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
      पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 13 जुलाई 2012 को 19.10 बजे गोकुलगंज के पास से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 2554 लाल जीकी वस्ती महूं निवासी सुरेन्द्र पिता नाथूलाल (30) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 550 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

No comments:

Post a Comment