इन्दौर -दिनांक 25 मई 2012- इंदौर शहर में अवैध शराब के बढते अपराधों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने क्राईम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को निर्देश दिये थे। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयंतसिंह राठोैर की टीम को इस हेतु लगाया गया। टीम को मुखबिर ने बताया कि जी एन टी मार्केट थाना छत्रीपुरा क्षैत्र से बडे पैमाने पर अवैध शराब ले जा रहे है । इस सूचना पर टीम द्वारा दबिश दी गई तो आरोपियान 1. मुकेश पिता माधव भील (28) निवासी सुदामा नगर झोपड पटृी इंदौर 2. धर्मेंद पिता प्रेम मीणा (22) निवासी 222 रामानंद नगर इंदौर के मोटर साईकल सी डी डीलक्स एमपी 09 एन ई 3149 में 10 पेटी देशी शराब किमती लगभग 42000 रू जिसमें आठ पेटी मसाला व दो पेटी दुबारा एक बोरे में ले जाते मिले जिन्हें घेराबंदी कर पकडा जाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना छत्रीपुरा के सुपुर्द किया।आरोपी मुकेश थाना अन्नपूर्णा क्षेैत्र का कुखयात शराब तस्कर है इसके विरूध्द थाना अन्नपूर्णा व अन्य थानों में अपराधिक प्रकरण दर्ज है। आरोपी धर्मेंद थाना चंदननगर क्षेैत्र का शराब तस्कर है । उक्त अवैध शराब पकडने में सउनि भारतसिंह यादव , प्र.आर. राजकुमार बडोदिया, प्र.आर. तेजसिंह यादव प्र.आर. देवेन्द्रसिंह आर. सुरेश मिश्रा ,अजीतसिंह का सराहनीय योगदान रहा ।
No comments:
Post a Comment