इन्दौर -दिनांक 25 मई 2012- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 24 मई 2012 को 20.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सेक्टर बी खजराना से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले कृष्णबाग निवासी हरीद्गा पिता बाबूलाल (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त की गयी।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 24 मई 2012 को 21.35 बजे नगीन नगर पुलिया से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये 102 संयोगनगर निवासी छोटू उर्फ सुनील पिता देवीलाल (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक 09 एमएम पिस्टल तथा 02 जिंदा कारतूस जप्त किये गये।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा दिनांक 24 मई 2012 को बेटमा थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले लोधी मोहल्ला निवासी राकेद्गा पिता गोपाल (25), मेकेनिक नगर पीथमपुर निवासी मुकेद्गा पिता मांगीलाल (27) तथा छत्रछाया कॉलोनी धार निवासी छोटू पिता बसंत (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 03 छुरे जप्त किया गया।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा दिनांक 24 मई 2012 को मानपुरथाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले सिहोद निवासी गोविन्द पिता भागीरथ (30) तथा सांगलाखेडी निवासी निर्भय पिता नाथूसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार तथा 01 धारिया जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 24 मई 2012 को 21.35 बजे नगीन नगर पुलिया से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये 102 संयोगनगर निवासी छोटू उर्फ सुनील पिता देवीलाल (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक 09 एमएम पिस्टल तथा 02 जिंदा कारतूस जप्त किये गये।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा दिनांक 24 मई 2012 को बेटमा थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले लोधी मोहल्ला निवासी राकेद्गा पिता गोपाल (25), मेकेनिक नगर पीथमपुर निवासी मुकेद्गा पिता मांगीलाल (27) तथा छत्रछाया कॉलोनी धार निवासी छोटू पिता बसंत (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 03 छुरे जप्त किया गया।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा दिनांक 24 मई 2012 को मानपुरथाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले सिहोद निवासी गोविन्द पिता भागीरथ (30) तथा सांगलाखेडी निवासी निर्भय पिता नाथूसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार तथा 01 धारिया जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment