Tuesday, March 20, 2012

नकली मार्कशीट बनाने वाली गेंग का फरार सरगना आरोपी रफीक उर्फ डॉन को क्राईम ब्रांच टीम व्दारा पकड़ा गया

इन्दौर -दिनांक 20 मार्च 2012- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री मनोज कुमार राय ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री ए. सांई मनोहर ने क्राईम ब्रांच को नकली मार्कशीट बनाने वाली गेंग का सरगना रफीक उर्फ डॉन पिता रहीम कुरैशी (42) निवासी अशोका कॉलोनी माणिकबाग,इंदौर के फरार आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिये थे। उक्त आरोपी के विरूध्द पुलिस थाना छोटीग्वाल टोली में दिनांक 27-1-2012 को अपराध क्रमाक 42/12 धारा 420,467,468,472,473,भादवि पंजीबध्द कर इसके साथी को पुलिस व्दारा पकड़ लिया गया था, लेकिन इस गेंग का सरगना रफीक उर्फ डॉन पिता रहीम कुरैशी घटना दिनांक से लगातार फरार था । नकली मार्कशीट बनाने वाली गेंग के सरगना को पकड़ने हेतु क्राईम ब्रांच के उपपुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह के निर्देद्गान में, निरीक्षक जयंतसिंह राठौर की टीम जिसमें प्र.आर.नाथूराम दुबे,आरक्षक जितेन्द्र सेन,आरक्षक रणवीर सिंह ,आर.चन्दर,आरक्षक अवधेश अवस्थी तथा सैनिक रवि सक्तावत को इस कार्य हेतु लगाया गया। क्राईम ब्रांच की टीमने मुखवीर की सूचना के आधार पर उक्त गेंग के मुखय फरार सरगना रफीक को पकड़कर पुलिस थाना छोटीग्वाल टोली के सुपुर्द किया।

No comments:

Post a Comment