इन्दौर -दिनांक 20 मार्च 2012- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री मनोज कुमार राच ने बताया कि श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, इंदौर श्री ए.साई मनोहर ने शहर में बढ़ती हुई चैन स्नैचिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु क्राईम ब्रांच को निर्देशित किया था। इस दौरान श्री मनोज कुमार राय को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बाणगंगा क्षेत्र का बदमाश गोलु उर्फ महेश मोटर सायकल से चैन स्नैचिंग की वारदात कर रहा है, आरोपी को पकड़ने के लिये अति. पुलिस अधीक्षक क्राईम ने उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह के निर्देशन में निरीक्षक जे जी चौकसे की टीम के प्रआर ओमप्रकाश तिवारी, आर. राजभान, ओंकार शुक्ला, महेन्द्रसिंह, रविंन्द्रसिंह, बशीर,योगेन्द्रसिंह, सुभाष, दीपक, को लगाया । उक्त टीम द्वारा गोलु उर्फ महेश को पकड़कर द्वारा कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने थाना एम.आई.जी. क्षैत्र से 2 चैने लूटना कबूल किया, जो बरामद कर ली गयी हैं। आरोपी गोलु उर्फ महेश व उसके अन्य दो साथी रवि एवं विजय राणा जो कि नकबजनी के अपराध में जेल में बंद हैं उनके साथ मिलकर चेन स्नेचिंग की वारदात करता था।आरोपी द्वारा बताया कि वह अपने साथियों के साथ शहर में अन्य थाना क्षेत्रों में भी चेन स्नेचिंग की वारदात करता था। आरोपी से पूछताछ जारी हैं इससे और भी कई वारदातों का पता चलने प्रबल संभावना हैं। आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना एम.आय.जी. के सुपुर्द किया गया ।
No comments:
Post a Comment