इन्दौर -दिनांक 20 मार्च 2012- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय ने बताया कि थाना एमआयजी क्षैत्रांतर्गत आज दिनांक 20 मार्च 2012 को फरियादी प्रकाश पिता उमराव चौहान (26) निवासी शिवबाग कॉलोनी खजराना इंदौर ने रिपोर्ट किया कि वह रात्री 02.30 बज लाला का बगीचा सरकारी हैण्डपंप के पास से जा रहा था कि तभी मिनी बस क्रं. एमपी-09/एफए/3393 मे बैठे तीन अज्ञात आरोपियों ने फरियादी को रोककर उससे 01 मोबाईल फोन तथा 825 रूपयें नगदी छीन लिये।
फरियादी प्रकाश की रिपोर्ट पर थाना एमआयजी पर अपराध क्रं. 217/12 धारा 394 भादवि का पंजीबद्व कर रात्री गस्त कर रहे उपनिरीक्षक एस.डी. शुक्ला तथा उनकी टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर घटना स्थल पर पहुॅचकर संदिग्ध आरोपी 1. सुमित पिता रामसिंग बोरासी (21) निवासी 67 विकास नगर इंदौर, 2. गणेश पिता सुरेश यादव (30) निवासी लाला का बगीचा इंदौर तथा 3. मनोज पिता जगदीश (32) निवासी लाला का बगीचा इंदौर को पकड़ा गया तथा इनके कब्जे से फरियादी से छीना गया 01 मोबाईल फोन तथा नगदी 825 रूपयें बरामद किये गये। आरोपियों को गिरफ्तार कर विस्तृत पूछताछ की जा रही है, अभी इनसे और भी वारदातो का पता चलने की प्रबल संभावना है।
फरियादी प्रकाश की रिपोर्ट पर थाना एमआयजी पर अपराध क्रं. 217/12 धारा 394 भादवि का पंजीबद्व कर रात्री गस्त कर रहे उपनिरीक्षक एस.डी. शुक्ला तथा उनकी टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर घटना स्थल पर पहुॅचकर संदिग्ध आरोपी 1. सुमित पिता रामसिंग बोरासी (21) निवासी 67 विकास नगर इंदौर, 2. गणेश पिता सुरेश यादव (30) निवासी लाला का बगीचा इंदौर तथा 3. मनोज पिता जगदीश (32) निवासी लाला का बगीचा इंदौर को पकड़ा गया तथा इनके कब्जे से फरियादी से छीना गया 01 मोबाईल फोन तथा नगदी 825 रूपयें बरामद किये गये। आरोपियों को गिरफ्तार कर विस्तृत पूछताछ की जा रही है, अभी इनसे और भी वारदातो का पता चलने की प्रबल संभावना है।
No comments:
Post a Comment