इन्दौर -दिनांक 24 मार्च 2012- इंदौर शहर में चोरी के बढ़ते अपराधों के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने क्राईम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं उप पुलिस अधीक्ष जितेन्द्र सिंह को अपराधों को नियंत्रित करने हेतु निर्देद्गा दिये। निर्देद्गाानुसाार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयंत सिंह राठौर की टीम को इस हेतु लगाया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना सेंट्रल कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति सूनी दुकानों से एम्पलीफायर चोरी कर बेचने की फिराक में घूम रहा है। टीम द्वारा सूचना की तस्दीक करते राजेद्गा पिता हेमंत शर्मा निवासी नंदानगर इंदौर घेराबंदी कर पकड़ा पूछतांछ करने पर आरोपी ने थाना कोतवाली क्षेत्र की दुकानो से एम्पलीफायर चोरी करना स्वीकार किया तथा आरोपी के कब्जे से 06 एम्पलीफायर बरामद किये गये। इनकी कीमत लाखों में है। आरोप से पूछतांछ जारी है उक्त आरोपी को पकड़ने में एवं माल जब्ती करने में टीम के सउनि वीरेन्द्र जाट , प्र.आर रजाक खान, अनिल, रामअवतार, आर. श्याम पटेल , रमेद्गा योगेद्गवर, राजेद्गा राठौर, धमेन्द्र, देवेन्द्र परिहार, सुनीलका योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment