इन्दौर -दिनांक २४ मार्च २०१२- इंदौर शहर में जुए के बढ़ते अपराधों के संबध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को जुए के अपराधों को नियंत्रित करने एवं बरामदगी हेतु निर्देश दिये। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के उपनिरीक्षक महेन्द्रसिंह परमार की टीम को इस हेतु लगाया गया । टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि छोगालाल मार्ग, सुलभ काम्पलेक्स के उपर, जुआ चल रहा हैं। उक्त सूचना पर टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर घेराबंदी कर १. प्रहलाद पिता कुंजीलाल बसोड, नि-छोटी बांगडदा, २. संजु पिता प्रेमचंद्र, नि-रानीपुरा, ३. राहुल पिता राजकुमार शिन्दे नि-रानीपुरा, ४. कालु पिता दुलीचंद पिपले, नि-रानीपुरा, ५. गोलु पिता बापुलाल चौरसिया, नि-रानीपुरा को जुआ खेलते मय ताश पत्ते व नगदी १४०००/-रू व ४ मोबाईल सहित पकडा । जिनको पकडकर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना सेन्ट्रल कोतवाली के सुपूर्द किया गया। उक्त जुए के आरोपियों को पकडने में टीम के प्रआर नरेन्द्रसिंह गौर, आर रमेश योगेश्वर, आर प्रेमचंद्रप्रजापति, रामपाल पाल, मनोज राठौर, रामप्रकाश वाजपेयी, जितेन्द्रसिंह परमार, नरेन्द्र तोमर, संतोष सेंगर का सराहनीय योगदान रहा ।
No comments:
Post a Comment