Saturday, March 24, 2012

अवैध हथियारों व कारतूस सहित बदमाद्गा गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 24 मार्च 2012- इंदौर शहर में बदमाद्गाों द्वारा अवैध हथियारों का प्रयोग कर बढ़ते अपराधों के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. साई मनोहर ने क्राईम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह को अपराधों को नियत्रित करने एवं अवैध हथियारों की बरामदगी हेतु निर्देद्गा दिये। निर्देद्गाानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयंत राठौर की टीम को इस हेतु लगाया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति अवैध हथियारों सहित खड़े है उक्त सूचना पर टीम द्वारा मुखबिर के बताये गये स्थान पर घेराबंदी कर दो व्यक्तियों को पकड़ा जिनकी तलाद्गाी लेने पर उन दोनो व्यक्तियों के पास अवैध रूप से रखे दो देद्गाी पिस्टल एवं 01 कारतूस मिले। उक्त दोनो व्यक्तियों का नाम व पता पूछने पर उन्होने अपना नाम 1. प्रद्गाांत पिता विमल डागर (27) निवासी हरिजन कॉलोनी राज मोह. इंदौर 2. रिजवान पिता मो. सिद्‌दीक (24) निवासी एम ओ जी  लाईन इंदौर का बताया। आरोपियों का अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना पंढरीनाथ के सुपुर्द किया गया हेै।आरोपी प्रद्गाांत का भाई ऋषि थाना राजेन्द्र नगर से हत्या के अपराध में जेल में है एवं आरोपी रिजवान पूर्व में भी दंगे के दौरान थाना छत्रीपुरा एवं सेट्रल कोतवाली में बंद हो चुका है। उक्त अवैध हथियारों के आरोपियों को पकड़ने में टीम के सउनि भारत सिंह यादव, प्रआर. तेजसिंह, राजकुमार, देवेन्द्र यादव, आर. सुरेद्गा मिश्रा, अजीत यादव , विजय मिश्रा, योगेद्गा परमार का सराहनीय योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment