Thursday, February 23, 2012

नकली मार्कद्गाीट बनाने वाला गिरोह क्राईम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 23 फरवरी 2012- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री मनोज कुमार राय ने बताया कि इंदौर शहर में नकली मार्कद्गाीट बनाने वाले गिरोह के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने आरोपियों को पकड़ने हेतु क्राईम ब्रांच को निर्देशदिये थे। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयंत राठौर व एएसआई भारतसिंह यादव की टीम को इस हेतु लगाया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मुकेश सावरियां निवासी 2657 ई सुदामा नगर इंदौर का कई वर्षों से नकली मार्कद्गाीट बनाने के कार्य में लिप्त है । मुकेश सांवरियां को जब पकडा गया तो उसके कब्जे से कई फर्जी मार्कद्गाीट पाई गई ।  पुछताछ करने पर मुकेश सांवरियां ने बताया कि में मार्कद्गाीट पलासिया चौराहा के पास डायमंड टायपिंग एवं फोटोकापी इंस्टीट्‌यूट के संचालक सफाकत हुसैन पिता ताहीर अली बोहरा निवासी एम.3 -839 खातीवाला टैंक इंदौर के द्वारा बनवाता हूॅं । सफाकत हुसैन की दुकान पर छापा मार कर नकली मार्कद्गाीट बनाने में उपयोग में लाने वाले कम्प्युटर , स्केनर, प्रिंटर, व सैकडों मार्कद्गाीट बनाने में उपयोग आने वाले पेपर पाये गये। मुकेश सांवरियां ने बताया की वह कक्षा 10वी व 12 वी की नकली मार्कद्गाीट बनाने के लिये 10 हजार से 15 हजार रूपये इस कार्य के लिये लेता था । मुकेश सांवरियां व सफाकत हुसैन कई वर्षो से इस कार्य में लिप्त हैं । जांच में कई ओर खुलासे होने की संभावना है ।  उक्त आरोपियों को अग्रिम कार्यवाहीहेतु थाना पलासिया के सुपुर्द किया। उक्त आरोपियों को पकडने में टीम के सउनि भारतसिंह यादव, प्रआर तेजसिंह यादव , देवेन्द्रसिंह यादव , राजकुमार बडोदिया, आरक्षक सुरेश मिश्रा, संदीप यादव, अजीत यादव, योगेश परमार, विजय मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment