इन्दौर -दिनांक 23 फरवरी 2012- पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 22 फरवरी 2012 को 20.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर प्रकाद्गा का बगीचा जबरन कॉलोनी से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यही के रहने वाले विनोद पिता हीरालाल (27) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2 हजार 235 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 22 फरवरी 2012 को 15.00 बजे कब्रस्तान के पीछे नई जीवन की फेल से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यही के रहने वाले मनोज पिता रघुनाथ (32) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1 हजार 70 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 22 फरवरी 2012 को 20.00 बजे काजी की चाल इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यही के रहने वाले गिरजाद्गांकर पिता द्गिावद्गांकर (62) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जेसे 480 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 22 फरवरी 2012 को 17.25 बजे सावरन मोहल्ला रेल्वे क्रासिंग महू से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले मुकेद्गा, कल्लू तथा संजू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 185रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 22 फरवरी 2012 को 15.00 बजे कब्रस्तान के पीछे नई जीवन की फेल से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यही के रहने वाले मनोज पिता रघुनाथ (32) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1 हजार 70 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 22 फरवरी 2012 को 20.00 बजे काजी की चाल इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यही के रहने वाले गिरजाद्गांकर पिता द्गिावद्गांकर (62) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जेसे 480 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 22 फरवरी 2012 को 17.25 बजे सावरन मोहल्ला रेल्वे क्रासिंग महू से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले मुकेद्गा, कल्लू तथा संजू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 185रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment