इन्दौर -दिनांक १२ दिसम्बर २०११- पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक ११ दिसम्बर २०११ को मुखबिर की सूचना के आधार पर किषनगंज थाना क्षैत्रांतर्गत से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले रामचन्द्र, दिलीप, लालसिंह, मनोहर, जगदीष, नारायण, नंदकिषोर, बाबूलाल, राधेष्याम, अमन, गणेष, सुरेष, मनोहर, संतोष, नारायण, लोकेष, राकेष, गुड्डू, देवेन्द्र, बाबूलाल, घनष्याम तथा सुरेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १४ हजार ४०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक ११ दिसम्बर २०११ को २०.१० बजे एमआर-९ रोड़ सुदंरनगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले इस्माईल, जब्बार, शमसेर तथा शकील को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४३५० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक ११ दिसम्बर २०११ को १८.०० बजे जोषी मोहल्ला महूॅ से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले कमल तथा हरीप्रसाद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक ११ दिसम्बर २०११ को २०.१० बजे एमआर-९ रोड़ सुदंरनगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले इस्माईल, जब्बार, शमसेर तथा शकील को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४३५० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक ११ दिसम्बर २०११ को १८.०० बजे जोषी मोहल्ला महूॅ से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले कमल तथा हरीप्रसाद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment