इन्दौर -दिनांक १२ दिसम्बर २०११- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक ११ दिसम्बर २०११ को १३.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लक्ष्मीपुरी इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले ३२ काषगी का बगीचा निवासी सुरेष पिता गोवर्धन ठाकुर (२६) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १८०० रूपये कीमत की ४८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक ११ दिसम्बर २०११ को १२.४० बजे ग्राम तिल्लौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले विष्णु पिता भारतसिंह दांगी (२५) तथा संतोष पिता राजाराम (३०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १३२० रूपये कीमत की ४४ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक ११ दिसम्बर २०११ को १८.४० बजे घनष्यामदास नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले राजेष पिता देवेन्द्र तथा रजनीकांत उर्फ सुभाष पिता रमेषचन्द्र (२२) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ११३० रूपये कीमत की ३८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक ११ दिसम्बर २०११ को १२.४५ बजे चोरल से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही नीम चौक चोरल निवासी सुनिल पिता सखाराम को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७५० रूपये कीमत की २५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक ११ दिसम्बर २०११ को १२.४० बजे ग्राम तिल्लौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले विष्णु पिता भारतसिंह दांगी (२५) तथा संतोष पिता राजाराम (३०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १३२० रूपये कीमत की ४४ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक ११ दिसम्बर २०११ को १८.४० बजे घनष्यामदास नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले राजेष पिता देवेन्द्र तथा रजनीकांत उर्फ सुभाष पिता रमेषचन्द्र (२२) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ११३० रूपये कीमत की ३८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक ११ दिसम्बर २०११ को १२.४५ बजे चोरल से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही नीम चौक चोरल निवासी सुनिल पिता सखाराम को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७५० रूपये कीमत की २५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment