Friday, July 22, 2011

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले २० आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २२ जुलाई २०११- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २१ जुलाई २०११ को ०१.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर निसार का मकान चंदननगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले मेहमूद, हनीफ, असलम तथा फिरोज को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २४०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक २१ जुलाई २०११ को १८.५५ बजे इंडियन आईल डीपो के सामने से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले ओमप्रकाष, गजानंद, इरफान, माजिद, पवन, श्रवण, इरफान, मांगीलाल तथा जावेद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २२०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक २१ जुलाई २०११ को १०.०० बजे एलोरा प्लाजा के सामने महारानी रोड़ इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले विष्णु, श्यामलाल, धनराज तथा अनिल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक २१ जुलाई २०११ को २१.१५ बजे ५३ मंगलमूर्ति नगर नौलखा रोड़ इंदौर से क्रिकेट के सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले अष्विन पिता बनवारीलाल (२६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५००० रूपये नगदी, ०१ टीवी, ०१ लैपटॉप, ०२ मोबाईल फोन तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
          पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २१ जुलाई २०११ को १४.२५ बजे पोलोग्राउन्ड इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले खासगी का बगीचा निवासी मनीष पिता मोहनलाल जैन (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १९० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

No comments:

Post a Comment