Friday, July 22, 2011

मंदिरो से चोरियॉ करने वाले ०४ आरोपी गिरफ्तार, दान पेटी सहित चिल्लर व कपड़े बरामद

इन्दौर -दिनांक २२ जुलाई २०११- पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेषचंद जैन के निर्देषन में, नगर पुलिस अधीक्षक सेन्ट्रल कोतवाली राजेष रघुवंषी के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी तुकोगंज अषोक तिवारी व उनकी टीम के उपनिरीक्षक अनिस खान, सउनि कादिर, प्रआर. नर्मदाप्रसाद पांडे, आरक्षक संजय सोनी, रविन्द्र, संजय तथा पवन द्वारा मंदिरो से चोरियॉ करने वाले ०४ नकबजनो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।
        पुलिस द्वारा मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लड़के संदिग्ध अवस्था में घूम रहे है जो संभवतः चोरी की फिराक में है। पुलिस की उपरोक्त टीम द्वारा घेराबंदी कर संदिग्ध लड़को को पकड़ा गया तथा पूछताछ की गई तो इन्होने मंदिरो से चोरिया करना स्वीकार किया। पकड़े गये संदिग्धो का नाम पता पूछते इन्होने अपना नाम १. अंकित पिता जगदीष बोरासी निवासी मनमंदिर टॉकिज के सामने झोपड़पट्टी भमोरी इंदौर, २. रोहित पिता उमेष बौरासी निवासी रोड़ नं. १ चाल नेहरूनगर इंदौर, ३. आकाष उर्फ कल्लू पिता संजय यादव निवासी सदर तथा ४. सूरज पिता हरीराम मोची निवासी बड़ा कुऑ लाला का बगीचा इंदौर का बताया तथा १९-२० की रात्री मे मरीमाता का मंदिर राजकुमार ब्रिज के पास एवं हनुमान मंदिर दुबे का बगीचा इंदौर से दान पेटी, चिल्लर आदि चुराना स्वीकार किया। विस्तृत पूछताछ करने पर इन्होने पूर्व में बलवास गारमेन्टस रीगल इंदौर से कपड़े चुराना स्वीकार किया। पुलिस तुकोगंज द्वारा आरोपियो की निषादेही पर इनके कब्जे से ०३ हजार रूपये के कपड़े, ०२ दानपेटी, ६८५ रूपये चिल्लर, लोटा, घंटी, कलष, नाग आदि मश्रुका बरामद किया गया। उपरोक्त आरोपियो को गिरफ्तार कर विस्तृत पूछताछ की जा रही है अभी इनसे और भी चोरियो का पता चलने की प्रबल संभावना है।

No comments:

Post a Comment