Friday, July 22, 2011

०२ शातिर चोर गिफ्तार, १६ मोबाईल फोन, मंगलसूत्र आदि मश्रुका बरामद

इन्दौर -दिनांक २२ जुलाई २०११- पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देषन में, नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर बिट्टू सहगल के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी जूनी इंदौर टी.एस.बघेल व उनकी टीम के सहायक उपनिरीक्षक पी.एस. चौहान, प्रआर. जयप्रतापसिंह, रमेष सिंह, आरक्षक पुष्पराजसिंह, राहुल, भूपेन्द्र द्वारा खातीवाला टैंक इंदौर पर चैकिंग के दौरान ०२ संदिग्ध युवको को पकड़ा गया व पूछताछ की गई तो इन्होने चोरियॉ करना स्वीकार किया।
        पुलिस जूनी इंदौर द्वारा पकड़े गये संदिग्धो का नाम पता पूछते इन्होने अपना नाम १. शफीक पिता मोहम्मद शाकिर (१९) निवासी ९ जूनापीठा बड़वाली चौकी इंदौर तथा २. मोहम्मद वाजिद पिता मोहम्मद सादिक (१८) निवासी १०१ जूनापीठा इंदौर का बताया तथा दिनांक २०-२१ की रात्री को ८३/२ बी.के. सिंधी कॉलोनी इंदौर से मोबाईल फोन चुराना स्वीकार किया। उक्त घटना की रिपोर्ट फरियादी इन्द्रकुमार पिता अर्जुनदास हिरवानी (४६) निवासी ८३/२ बी.के.सिंधी कॉलोनी इंदौर द्वारा थाना जूनी इंदौर पर की गई थी जिस पर से अपराध धारा ३८० भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना की जा रही थी। पुलिस जूनी इंदौर द्वारा विस्तृत पूछताछ करने पर इन्होने पूर्व में भी विभिन्न थाना क्षैत्रांतर्गत से अन्य चोरियॉ करना भी स्वीकार किया। पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपी शफीक तथा मोहम्मद वाजिद की निषादेही पर १६ मोबाईल फोन, ०१ मंगलसूत्र, पेनकार्ड, ड्रायविंग लायसेंस आदि बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस द्वारा आरोपियो को गिरफ्तार कर विस्तृत पूछताछ की जा रही है, इनसे अभी और भी चोरी की वारदातो का पता चलने की प्रबल संभावना है। 

No comments:

Post a Comment