इन्दौर - दिनांक ०३ जनवरी २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ ने बताया कि नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज पंकज पाण्डेय के निर्देषन में थाना प्रभारी पलासिया जे.जी. चौकसे के मार्गदर्षन में पुलिस पलासिया व कोबरा टू स्कॅवाड को आज पर्स लूटने वाले आरोपियों को पकडने में सफलता हाथ लगी है। थाना पलासिया में दिनांक १४/१२/२०१० को पत्रकार चौराहे पर एक महिला से दो मोटरसायकल सवार युवकों व्दारा पर्स छीनने की घटना घटित हुई थी। वारदात में आये हुलिए के आधार पर पलासिया पुलिस टीम व कोबरा टू स्कॅवाड को आरोपी युवकों की गिरफ्तारी हेतु लगाया गया था। संयुक्त टीम व्दारा मुखबिर की सूचना के आधार पर नितेष उर्फ रानी पिता मनोहरसिंह राठौर (२२) निवासी २९८ हम्माल कालोनी छोटा बांगड़दा थाना एरोड्रम तथा ऋषि पिता ओमप्रकाष मौर्य (२२) निवासी ६३/२ गोविन्द नगर खारचा थाना बाणगंगा इन्दौर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उन्होने पत्रकार कालोनी में घटित घटना के अलावा ८ और वारदाते करना स्वीकार किया तथा मोबाइल व पर्स में मिलने वाले चॉदी के आभूषण जप्त करायें, आरोपियों से पूछताछ जारी है, इनसे अभी और भी लूट की घटनाओ का पता चलने की प्रबल संभावना है।
आरोपियों की धरपकड़ व पूछताछ में उपनिरीक्षक सेंगर, राकेष भारती, सहायक उपनिरीक्षक आर०सी०एस० परिहार, प्र०आर० लोकेन्द्र, प्रआर योगेन्द्र, प्रआर० मोहन शर्मा, आर० सुभाष, भगवानसिंह, जितेन्द्र तथा रमेष का विषेष योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक इन्दौर व्दारा पुलिस टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है ।
No comments:
Post a Comment