Monday, January 3, 2011

'' २२वॉ सड़क सुरक्षा सप्ताह '' सड़क सुरक्षा सप्ताह का तीसरा दिन

इन्दौर - दिनांक ०३ जनवरी २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात संजयसिंह ने बताया कि इंदौर पुलिस व्दारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिवस यातायात नियमों के जानकारी,वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रषिक्षण, तथा स्कूली बच्चों में यातायात नियमों की जागरूकता के सम्बन्ध में निम्नानुसार आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न किये गये ।
        यातायात विभाग,आयषर मोटर्स, तथा आय.टी.आय.प्रषिक्षण संस्थान के अधिकारियों के सहयोग से आय.टी.आय.नन्दानगर में यात्री वाहनों के चालकों का प्रषिक्षण षिविर का आयोजन किया गया । आज प्रातः११ बजे से ३ बजे तक संचालित इस प्रषिक्षण षिविर में ५४ यात्री वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी,लेन मार्किग के सम्बन्ध में जानकारी,यातायात संकेतों के सम्बन्ध में जानकारी, वाहन चलाने के पूर्व में वाहन में लगे आवष्यक उपकरणों की देख-रेख तथा खराब मौसम में वाहन चालन के नियमों के सम्बन्ध में फिल्म प्रोजेक्टर तथा लेक्चर के माध्यम से जानकारी दी गयी। इस प्रषिक्षण षिविर में आयषर मोर्टस के मुख्य प्रषिक्षण आर.के.शर्मा, तथा आर.आर.तिवारी, आय.टी.आय.नन्दानगर के समन्वयक अनिल शर्मा,यातायात विभाग के थाना प्रभारी यातायात पूर्वी एच.के.रघुवंषी, सउनि. जी.पाण्डे पूरे समय उपस्थित रहे।
        यातायात पार्क रेडियो कॉलोनी में उपनिरीक्षक डॉ. मनोज दीक्षित तथा सउनि. सी.पी.सोलंकी एवं अन्य यातायात अधिकारियों/कर्मचारियों के सहयोग से स्कूली बच्चों में यातायात नियमों की जागरूकता के सम्बन्ध में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में नगर के प्रमुख स्कूलों से  बच्चों व्दारा उत्साहपूर्वक भाग लेकर यातायात विषय पर अपने विचार व्यक्त किये                   
        यातायात प्रसार-प्रसार गतिविधियों के अन्तर्गत आर.आर.ग्रुप के बच्चों व्दारा आय.टी.आय. मोटर ड्रायविंग प्रषिक्षण केन्द्र नन्दानगर  में  यातायात नियमों प्रचार-प्रसार हेतु नुक्कड नाटक का मंचन कर वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु समझाईष दी गयी तथा शराब पीकर वाहन न चलाने बाबत्‌ समझाईष दी गयी । यातायात विभाग एवं नगरपालिक निगम के सहयोग से यातायात पूर्वी क्षेत्र में मोबाईल वाहन से प्रचार-प्रसार की कार्यवाही की गयी । पूर्वीक्षेत्र में आर. ९३९ जगदीष व्दारा एम.जी.रोड़,मधुमिलन,रेल्वे स्टेषन,बस स्टैण्ड,,आर.एन.टी.मार्ग,ट्रेजर आयलैण्ड,पलासिया चौराहा,ए.बी.रोड़, मेगा मॉल,सायाजी,मंगल सिटी,पाटनीपुरा ,मालवामील तथा सेन्ट्रल मॉल पर यातायात नियमों का एनाउन्समेन्ट किया गया ।
        यातायात विभाग व्दारा आज पष्चिम यातायात थाना  से ४८ मोटर सायकल वाहनों पर ९६ पुलिस कर्मियों व्दारा  हेलमेट पहन कर , रैली के रूप में हेलमेट की उपयोगिता एवं हेलमेट से होने वाली सुरक्षा के सम्बन्ध में प्रचार-प्रसार रैली का आयोजन किया गया । रैली नेतृत्व यातायात डी.एस.पी. पूर्वी क्षेत्र प्रदीपसिंह चौहान तथा यातायात डीएसपी पष्चित क्षेत्र महेन्द्र जैन व्दारा किया गया । रैली प्रातः ११ बजे पष्चिम यातायात थाने से प्रारम्भ होकर महू नाका, डी..एम.कार्यालय, पलसीकर चौराहा, जूनीइंदौर ब्रिज,टॉवर चौराहा,अग्रसेन चौराहा,नौलखा चौराहा,इन्द्रगॉधी प्रतिमा चौराहा,जी.पी.ओ. चौराहा, भाया पम्प, व्हाईट चर्च मेडिकल होस्टल टी से यातायात पार्क में समाप्त हुई, आर.आय.ग्रुप के ४० बच्चों व्दारा नगर के सभी प्रमुख चौराहो ंपर वाहन चालकों से संकेत का पालन,स्टॉप लेन का पालन,दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने की अपील तथा चार पहिया वाहनों को सीट बेल्ट लगाने की अपील की गयी ।   

No comments:

Post a Comment