Monday, January 3, 2011

दवाबाजार में घटित लूट में तीन आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई राषी २ लाख २० हजार रूपये बरामद

इन्दौर - दिनांक ०३ जनवरी २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ ने बताया कि दिनांक २४.१२.१० को रात्रि ८.३० बजे दवाबाजार में व्यवसायिक प्रतिष्ठान भारत ड्रग्स एण्ड केमिकल्स में कर्मचारियों को बॉधकर अज्ञात लुटेरे नगदी ५,५०,००० रू० की राषि लूटकर ले गए थे । घटना की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयो द्वारा घटनास्थल के आसपास की दुकानों एवं कार्यरत व्यक्तियों पर निगरानी रखने व लगातार प्रयास करने हेतु निर्देषित किया गया था ।
        नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज पंकज पाण्डेय के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी संयोगितागंज अनिलसिंह राठौर व उनकी टीम तथा कोबरा-२ को सुरागरसी में लगाया गया था। मुखबिर द्वारा यह सूचना प्राप्त हुई थी कि उज्जैन में रहने वाले कुछ बदमाष इन्दौर मे दवाबाजार में काम करते थे जिनकी गतिविधि संदिग्ध है। इस सूचना पर कोबरा टू व संयोगितागंज पुलिस टीम व्दारा रवि को हिरासत में लेकर पूछतांछ की गई तो उसने बताया कि दवाबाजार में लूट की घटना उसके व्दारा अपने मित्र राधेष्याम, जितेन्द्र, पवन के साथ मिलकर की गई है। आरोपी रवि चौहान पिता मोहनलाल खारोल (१९) निवासी राजीवरतन कालोनी उज्जैन को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से लूट की रकम ६७००० रूपये व फरियादी के व्यवसाय सबंधी कागजात जप्त किये गये थे। घटना के अन्य आरोपी राधेष्याम उर्फ गुड्डा एवं जितेन्द्र की गिरफ्‌तारी कर उनके कब्जे से १,५३,००० रू० एक देषी पिस्तौल और एक चाकू बरामद किया गया है । आरोपी राधेष्याम व जितेन्द्र घटना के बाद बड़ौदा, भुज(कच्छ) व बम्बई चले गए थे जिनका पुलिस टीम व्दारा लगातार पीछा किया गया व उज्जैन से गिरफ्‌तार किया गया । फरार आरोपी पवन की सरगर्मी से तलाष की जा रही है जिसके जल्द ही गिरफ्तार होने की संभावना है।
        उक्त खुलासे में नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज पंकज पाण्डेय, निरीक्षक अनिलसिंह राठौर के व्दारा सतत पूछतांछ की गई । प्रकरण में गिर० तथा जप्ती में उनि एस०बी० शर्मा, उनि प्रदीप वाल्टर, सउनि रामचन्द्र परिहार, प्र०आर० लोकेन्द्र, प्रआर मोहन शर्मा, प्रआर शेषराव आर० सुभाष, श्याम, भगवानसिंह, यादवेन्द्र, जितेन्द्र, रमेष, तथा योगेन्द्र चौहान की भूमिका सराहनीय रही। इसके अतिरिक्त जिला उज्जैन के आरक्षक सलीम का सूचना संकलन में विषेष सहयोग रहा । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर व्दारा टीम के सदस्यों को ५०००/- रू० नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है ।
गिरफ्‌तार आरोपियों के नाम :-
१/गुडडा उर्फ राधेष्याम पिता नागूलाल (२०) नि० राजीवरतन कालोनी उज्जैन
२/रवि पिता मोहनलाल (१९) निवासी राजीवरतन कालोनी उज्जैन
३/जितेन्द्र पिता बाबूलाल (२१) निवासी राजीवरतन कालोनी उज्जैन 

No comments:

Post a Comment