इन्दौर - दिनांक १२ दिसम्बर २०१०- पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि थाना जूनी इंदौर क्षेत्रांतर्गत दिनांक ०५ दिसम्बर २०१० को फरियादी नवीन पिता मोहनलाल गर्ग (४८) निवासी ३८ बी सम्पत फार्म ४ पिपल्या इन्दौर ने रिपोर्ट की थी कि उसके ८१८ जीवनदीप कॉलोनी इंदौर स्थित गोडाउन से कोई अज्ञात बदमाष लोहे के एंगल तथा गाडर चोरी कर ले गये है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना जूनी इंदौर पर अज्ञात आरोपियो के विरूद्व धारा ४५७,३८० भादवि का प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना की जा रही था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पष्चिम क्षेत्र मनोजसिंह के निर्देषन तथा नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर बिट्टू सहगल के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी जूनी इंदौर आर.एस.झाला व उनकी टीम के सहायक उपनिरीक्षक राजललन मिश्रा, आरक्षक ओमप्रकाष सोलंकी, साहेबराव पाटिल, पुष्पराजसिंह, किषोर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि लालबहादुर शास्त्री नगर आरटीओ रोड पर आस्ट्रांग आयुर्वेदिक कॉलेज के सामने एक आयषर खडी है जिसमें लोहे की गाडर व एंगल भरे है जो बेचने की फिराक में है संभवतः माल चोरी का हो सकता है। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस की उक्त टीम द्वारा आस्ट्रांग आयुर्वेदिक कॉलेज के सामने पहुॅचकर घेराबंदी कर मुकेष उर्फ लंगडा, रूपेष उर्फ कल्लू, अनिल, दिनेष तथा ड्रायवर प्रदीप को पकडा गया जिनसे आयषर गाडी में रखे माल के बारे मे पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नही दे पाये। पुलिस टीम द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर इन्होने आयषर गाडी में रखा माल चोरी का होना बताया तथा यह माल ८१८ जीवनदीप कॉलोनी इंदौर गोडाउन से चुराना बताया।
पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त सभी आरोपी १. मुकेष उर्फ लंगडा पिता रमेष लोहार (२३) निवासी टंकी चौक बिजलपुर इंदौर, २. रूपेष उर्फ कल्लू पिता रमेष लोहार (२४) निवासी सदर, ३. अनिल पिता बद्रीलाल जायसवाल (२८) निवासी ग्राम गुराडिया जिला खरगोन, ४. दिनेष पिता रमेष भामी (२२) निवासी फतेबाद सांवेर, ५. प्रदीप पिता रमेषचंद्र वर्मा (३३) निवासी लालबहादुर शास्त्री नगर आरटीओ रोड इंदौर को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से उक्त आयषर वाहन क्रं. एमपी-०९/जीई/८८२९ तथा उसमें रखा ८ टन लोहा जिसमें लोहे के एंगल व गाडर आदि कीमती करीबन ३ लाख २० हजार रूपये से अधिक का माल बरामद किया गया।
पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त पकडे गये आरोपियो से विस्तृत पूछताछ करने पर बताया कि कुछ माल इन्होने मोहम्मद असलम तथा कुदरत नायता नामक कबाडियो को बेच दिया था। पकडे गये आरोपियो की निषादेही पर पुलिस टीम द्वारा मोहम्मद असलम पिता मोहम्मद इब्राहिम हम्पी (४२) निवासी २/२ दौलतगंज इंदौर तथा कुदरत पिता पीर मोहम्मद नायता (३२) निवासी ग्राम बांक सिरपुर इंदौर को पकडा गया तथा इन्हे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पकडे गये आरोपियो से अभी और भी चोरी की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल संभावना है।
No comments:
Post a Comment