Sunday, December 19, 2010

सिक्युरीटी गार्ड के साथ चाकू से मारपीट करने वाले तीनो आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १९ दिसम्बर २०१०- पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि दिनांक १६ दिसम्बर २०१० को पुलिस थाना मल्हारगंज क्षेत्रांतर्गत महेष गार्ड लाईन किला मैदान के पास से जा रहे फरियादी रामकिषन पिता रामसेवक निवासी २४० सोमनाथ की जूनी चाल इंदौर जो कि एलआयसी की संगम नगर शाखा पर सिक्युरीटी गार्ड है को मोटरसायकल से आये अज्ञात तीन बदमाषो ने रोका तथा उसके पास की बंदूक मांगने लगे, फरियादी द्वारा मना करने पर बदमाषो ने फरियादी को पैर पर चाकू मारकर भाग गये। फरियादी रामकिषन की रिपोर्ट पर थाना मल्हारगंज पर अज्ञात आरोपियो के विरूद्व अपराध धारा ३४१,३२७,३४ भादवि के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
        अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पष्चिम मनोज सिंह के निर्देषन में, नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज एस.एस. चौहान के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी मल्हारगंज जी.एस.गोलिया व उनकी टीम के उपनिरीक्षक जयंत मर्सकोले, प्रआर. हनुमानसिंह, आर. प्रमोद तथा मुकेष द्वारा विवेचना के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर १. रोहित उर्फ रिंकू पिता घनष्याम थापा (नेपाली) (२२) निवासी २२६ लक्ष्मीपुरी कॉलोनी इंदौर, २. अंकुर पिता अषोक नामदेव (२२) निवासी २२ लक्ष्मीपुरी कॉलोनी इंदौर, ३. अनुराग उर्फ भैय्‌यू पिता जगदीष उर्फ जग्गा कौषल (१८) निवासी १६ लक्ष्मीपुरी कॉलोनी इंदौर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उक्त आरोपियो ने सिक्युरीटी गार्ड रामकिषन के साथ घटना करना स्वीकार किया।
        पुलिस मल्हारगंज द्वारा तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से घटना के समय प्रयुक्त हिराहोन्डा हन्क मोटरसायकल क्रं. एमपी-०९/एमयू/२१३१ तथा एक चाकू बरामद कर लिया गया है। आरोपियो से पूछताछ जारी है, पुलिस द्वारा प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment