Friday, October 29, 2010

तीन दिन पूर्व महिला का बैग छिनकर भागने वाला अज्ञात बदमाष को हुलिये के आधार पर बॉज स्क्वॉड द्वारा गिरफ्तार किया गया

इन्दौर - दिनांक २९ अक्टूबर २०१०-पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि दिनांक २२ अक्टूबर २०१० को एरोड्रम रोड बिजासन नगर स्थित शुक्ला भवन के सामने से फरियादीया तरूण पति सुनील पवॉर निवासी बिजासन कॉलोनी इंदौर का एक बैग जिसमें १५ हजार रूपये नगदी, दो एटीएम कार्ड, एक सेमसंग कंपनी का मोबाईल फोन रखा था, जिसे काले रंग की हिरोहोन्डा सीबीझेड मोटरसायकल पर आया अज्ञात बदमाष छिनकर भाग गया था। घटना की सूचना फरियादीया द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई थी ं। पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा सूचना का प्रसारण सभी थाना मोबाईलो तथा थाना क्षेत्र मे स्थित बाज स्कवॉड आदि को दी गई थी। सूचना के आधार पर व फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा अज्ञात आरोपी के विरूद्व धारा ३९२ भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही थी।
        दिनांक २८ अक्टूबर २०१० को थाना क्षेत्रांतर्गत चैकिंग के दौरान तैनात बाज स्कवॉड के जवान आरक्षक पुरूषोत्तम ३९९ द्वारा दिनांक २२ अक्टूबर २०१० को कंट्रोल रूम द्वारा प्रसारित किये गये अज्ञात आरोपी के हुलिया व मोटर सायकल सीबीझेड की जानकारी को ध्यान में रखते हुए संदिग्ध दिखायी देने पर मोटर सायकल सीबीझेड एमपी-१०/ई/०८८४ के चालक का पीछा करते हुए पुलिस कंट्रोल रूम व वरिष्ठ अधिकारियो को व थानो को उक्त मोटर सायकल नोट करवाया तथा स्वयं संदेही आरोपी का थाना सदर बाजार क्षेत्र तक लगातार पीछा कर पकड कर संदेही मोटर सायकल चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सचिन यादव बताया जिसे आरक्षक पुरूषोत्तम विष्नोई द्वारा थाना एरोड्रम लाकर विस्तृत पूछताछ की गई तो आरोपी ने दिनांक २२ अक्टूबर को बिजासन नगर एरोड्रम रोड पर उक्त महिला तरूण पवार के साथ लूट करना स्वीकार किया।
पुलिस एरोड्रम द्वारा पूछताछ करते आरोपी ने अपना नाम सचिन पिता हरीप्रसाद यादव (२४) निवासी ३५ महावीर नगर इंदौर का होना बताया । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से फरियादीया से छिने गये रूपये में से ७ हजार ५०० रूपये तथा घटना में प्रयुक्त आरोपी की मोटरसायकल सीबीझेड एमपी-१०/ई/०८८४ को बरामद कर लिया गया है। पुलिस एरोड्रम द्वारा आरोपी सचिन को न्यायालय प्रस्तुत कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया जाकर शेष माल बरादगी के प्रयास किये जा रहे है।
    उल्लेखनीय है कि आरोपी सचिन यादव पिता हरीप्रसाद यादव थाना क्षैत्र का आदतन बदमाष होकर इसके विरूद्ध थाना ऐरोड्रम पर पूर्व से भी चार अपराध चोरी, नकबजनी, आदि के पंजीबद्ध हैं आज  आरक्षक पुरूषोतम विष्नोई की सूझबुझ एवं हिकमत अमली से अज्ञात आरोपी का पता लगाया जाकर लूट की वारदात का पता लगाने मे सफलता पाई जाने से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्री डी.श्रीनिवास राव द्वारा आरक्षक पुरूषोतम विष्नोई को एक हजार रूपये के नगद इनाम से पुरूस्कृत किया गया है।

No comments:

Post a Comment