Friday, October 29, 2010

अवैध शराब सहित सात युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २९ अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २८ अक्टूबर २०१० को २०.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कुषवाह नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले दिपक पिता हीरालाल कुषवाह को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २८ अक्टूबर २०१० को १३.०० बजे चाणक्यपुरी चौराहा इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले अर्जुनपुरा इंदौर निवासी अज्जू पिता किषनलाल (१८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६६० रूपये कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक २८ अक्टूबर २०१० को १३.०५ बजे गुलावर फाटा सांवेर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले खीराखेडी सांवेर निवासी मांगीलाल पिता अम्बाजी मोची (६२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७५० रूपये कीमत की २५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना हातौद द्वारा कल दिनांक २८ अक्टूबर २०१० को १५.४५ बजे बडी कलमेड हातौद से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले भैरूसिंह पिता मोहन भोई (३१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५४० रूपये कीमत की १० क्वाटर देषी शराब तथा ९ बॉटल बियर बरामद की गई।
          पुलिस थाना बडगौदा द्वारा कल दिनांक २८ अक्टूबर २०१० को १७.०० बजे लोधी मोहल्ला कोदरिया से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिली यही की रहने वाली मंजूबाई पति राममूर्ती लोधी (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५० रूपये कीमत की ५ लीटर देषी कच्ची शराब बरामद की गई।
          पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २८ अक्टूबर २०१० को २०.४५ बजे पीठ रोड महूॅ से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले राकेष पिता सुनील मराठा (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
          पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक २८ अक्टूबर २०१० को १४.५० बजे ग्राम पेडमी से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले अमरसिंह पिता रतनसिंह बारेला (४८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

No comments:

Post a Comment