इन्दौर -दिनांक १० सितम्बर २०१०- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक ०९ सितम्बर २०१० के २०.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चिराड मोहल्ला रिंगरोड इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही के रहने वाले रवि पिता मोहनलाल (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६३० रूपये किमत की २१ क्वाटर देशी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक ०९ सितम्बर २०१० के १४.०० बजे बीमा अस्पताल के पीछे हीरानगर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही झोपडपट्टी के रहने वाले सुरेश पिता कन्हैयालाल (२२) तथा १०७ कारसदेव नगर निवासी गोपाल पिता गोविंद बुंदेला (२२) को पकडा । पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२०० रूपये किमत की ४० क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक ०९ सितम्बर २०१० के १७.०० बजे चितावद काकड इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही के रहने वाले कमल उर्फ सोनू पिता मांगीलाल बलाई (३४) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये किमत की २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक ०९ सितम्बर २०१० के २०.४० बजे रावजी बाजार इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये हरिजन कॉलोनी गाडी अड्डा निवासी गब्बर पिता रोशन हरिजन (२८) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६३० रूपये किमत की २१ क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक ०९ सितम्बर २०१० के १७.३० बजे लाबरिया भैरू मटन मार्केट वाली गली इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही के रहने वाले आकाश पिता भारत (१८) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९२० रूपये किमत की २३ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।
इसी प्रकार पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक ०९ सितम्बर २०१० को ग्राम काचरोड से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही के रहने वाले बब्बन राव पिता सुभाष राव मराठा (२४) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५०० रूपये किमत की २५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment