रॉग पार्क में २० भारवाहन,क्रेन कार्यवाही के तहत १५ भार वाहन तथा प्रतिबंधित समय में प्रवेष करने पर २ भार वाहनों के विरूध्द कार्यवाही उपरान्त उनके चालान न्यायालय पेश किये गये ।
इन्दौर -दिनांक १० सितम्बर २०१०- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय सिंह के निर्देष पर आज पूर्वीक्षेत्र के डी.एस.पी. प्रदीप सिंह चौहान, थाना प्रभारी एच.एस.रधुवंषी, निरीक्षक एच.के.कन्हौआ तथा सउनि. सुरेष सिंह कुषवाह मय स्टाप सहित प्रातः ११ बजे से रिंगरोड़ पर लगातार कार्यवाही की गयी । इस कार्यवाही में यातायात विभाग व्दारा रिंगरोड़ के आस-पास अनाधिकृत रूप से पार्क भार वाहनों को हटाकर मार्ग साफ करने की कार्यवाही की गयी।
इस कार्यवाही में यातायात विभाग व्दारा ३७ भार वाहनों पर अर्थदण्ड किया गया। क्रेन कार्यवाही करते हुए यातायात विभाग व्दारा १५ अनाधिकृत रूप से रॉग पार्क भार वाहन पर कार्यवाही कर ७५०० रूपये अर्थदण्ड किया गया। २० भार वाहनों के विरूध्द मो.व्ही.एक्ट के प्रावधानों के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए ४,९०० रूपये समनषुल्क वसूल किया गया। दो भार वाहनों के विरूध्द प्रतिबंधित समय में प्रवेष करने की स्थिती में न्यायालय के चालान किये गये है।
No comments:
Post a Comment