Friday, September 10, 2010

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त १२ युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक १० सितम्बर २०१०- पुलिस चंदननगर द्वारा कल दिनांक ०९ सितम्बर २०१० को १९.३५ बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर जवाहर टेकरी साई मंदिर के पास से जुऑ खेलते अर्जुन, रूपचंद्र, रामचंद्र, इकबाल को पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५ हजार ५०० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये ।
        पुलिस एमआयजी द्वारा कल दिनांक ०९ सितम्बर २०१० को १२.३० बजे भमोरी कलाली के पास से जुऑ खेलते ओमप्रकाश, एंथोनी, लालचंद्र को पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १३०० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये ।
        पुलिस सदर बाजार द्वारा कल दिनांक ०९ सितम्बर २०१० को १६.३० बजे गणेश मंदिर कम्युनिकेशन इंदौर से जुऑ खेलते नन्दू, कैलाश, इंद्रसिंह, धर्मेन्द्र को पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७७० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये ।       
        इसी प्रकार पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक ०९ सितम्बर २०१० को १८.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टेम्पो स्टैण्ड स्कीम नं. ७८ इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त २० बीएस ३ स्कीम नं. ७८ इंदौर निवासी पिन्टू पिता कमल साहू (२५) को पकडा, पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १००० रूपये नगद व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक ०९ सितम्बर २०१० को १३.३० बजे बस स्टैण्ड के पास सिमरोल से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त यही के रहने वाले प्रहलाद पिता नानूराम गुजराती (२४) को पकडा, पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५० रूपये नगद व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

No comments:

Post a Comment