Sunday, September 12, 2010

जुऑ की गतिविधीयों में लिप्त १७ युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक १२ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक ११ सितम्बर २०१० को १५.४० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर मानवा मील कम्यूनिटी हाल के सामने इंदौर से जुऑ खेलते हुए शालीग्राम पिता आनंद राव (६५), विष्णु पिता बाबू लाल खटीक (३४) को पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ९५० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये। इसी प्रकार पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ११ सितम्बर २०१० को २३.०० बजे भवानी नगर भोले मंदिर के पास से जुऑ खेलते भोला, शंकर, संजू व भैरवसिंह को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५९० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये । तथा  इसकी प्रकार कल दिनांक ११ सितम्बर २०१० को २३.०० बजे भवानी नगर इंदौर से जुऑ खेलते प्रवीध, सोहन व महेन्द्र को पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२१० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये । इसी प्रकार पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक ११ सितम्बर २०१० को  २१.३० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर आईटीआई ग्राउण्उ इंदौर से जुऑ खेलते संतोष पिता विजय बहादूर, सलमान को पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २७० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये तथा कल दिनांक ११ सितम्बर २०१० को २१.३० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर गौरीशंकर के मकान के सामने रघुनंदन बाग इंदौर से जुऑ खेलते लखन पिता छीतू घाटे, कैलाश पिता गिरधारी लाल व मिठ्ठूलाल पिता डमरूलाल को पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २८० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये तथा कल दिनांक ११ सितम्बर २०१० को २१.४५ बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर कबीर खेड़ी के मदोन इंदौर से जुऑ खेलते हेमंत पिता सुभाष नाहर, नारायण पिता मोतीलाल व जगदीश पिता लक्ष्मण अरिवार को पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३२५ रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये। पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

No comments:

Post a Comment