इन्दौर -दिनांक १२ सितम्बर २०१०- आज दिनांक १२ सितंबर २०१० को १४.०० बजे पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में माननीय गृहमंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें पुलिस महानिरीक्षक इंदौर झोन इंदौर श्री संजय राणा, उपपुलिस महानिरीक्षक इंदौर रेंज इंदौर श्री पवन श्रीवास्तव, उपपुलिस महानिरीक्षक नारकोटिक्स श्री आर.एल.बोराना, उपपुलिस महानिरीक्षक आर.ए.पी.टी.सी. श्री व्ही.एन. पचौरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी. श्रीनिवास राव, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरन्द देऊस्कर, पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी. श्रीनिवास वर्मा एवं इंदौर जिले के समस्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक तथा अनुविभागीय अधिकारी उपस्थित थे। माननीय गृहमंत्री महोदय ने आगामी दिवसों में त्योहारों को देखते हुए शांतीपूर्ण तरीके से त्योहार आयोजित हो इस बावत् व्यापक कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु निर्देश दिये। जनसुनवायी अभी तक प्रत्येक मंगलवार को सिर्फ राजपत्रित अधिकारियों के आफिसों में होती थी, गृहमंत्री महोदय द्वारा अब जनसुनवायी प्रत्येक पुलिस थाने में आयोजित करने हेतु निर्देशित किया है। पुलिस पब्लिक से अच्छा संबंध रखे इस विषय में भी हिदायत दी गई, पुलिस द्वारा जनता को जो आश्वासन दिया जाये उसे कार्यरूप में परिणित किया जाये, इस संबंध में प्रतिष्ठित नागरिकों एवं जन प्रतिनिधियों से चर्चाकर रूपरेखा तैयार करने हेतु मंशा जाहिर की। पुलिस की कार्यप्रणाली में निष्पक्षता, पारदर्शिता बनाये रखने एवं जनता में पुलिस की अच्छी इंमेज बने इस बावत् भी उन्होने निर्देशित किया। संगठित अपराधों के नियंत्रण एवं पतारशी हेतु निर्देशित किया गया। माननीय गृहमंत्री महोदय द्वारा बैंक ऑफ महाराष्ट्र की डकैती की पतारशी करने हेतु भी निर्देशित किया गया। पुलिस व्यवस्था को और किस-किस प्रकार से बेहतर बनाया जा सकता है, जिससे आम नागरिकों को पुलिस का भय दूर हो सके इस प्रकार भी विस्तार से चर्चा कर निर्देशित किया गया।
No comments:
Post a Comment