इन्दौर -दिनांक १२ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक ११ सितम्बर २०१० के २१.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भील कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही के रहने वाले विजय पिता सोमसिंग ठामोर (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७५० कीमत की २० क्वाटर देशी शराब बरामद की गई। पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक ११ सितम्बर २०१० के २३.३० बजे गोयल नगर चमेली पार्क के पास इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये ४५ बड़ी ग्वालटोली इंदौर निवासी नितेश उर्फ पप्पू पिता मुन्नालाल रजत (१९) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२ हजार रूपये कीमत की ३०० क्वाटर देशी शराब बरामद की गई। पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक ११ सितम्बर २०१० के १२.०० बजे शासकीय स्कूल के आगे आम रोड टिही गांव से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही के रहने वाले महेश पिता भैरूलाल चमार (३५) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५० रूपये कीमत की ५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। तथा कल दिनांक ११ सितम्बर २०१० के १४.०० बजे ग्राम नावदा से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही का निवासी संतोष पिता सत्यनारायण (२८) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४०० रूपये कीमत की १६ क्वाटर देशी शराब बरामद की गई तथा कल दिनांक ११ सितम्बर २०१० के २१.०० बजे स्कूल के पास ग्राम नावदा से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही के निवासी शंकरलाल पिता देवी जी (३६) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७४० रूपये कीमत की ८ क्वाटर देशी शराब तथा १० क्वाटर अंग्रेजी शराब तथा ५ खाली क्चाटर बरामद किये गये। इसी प्रकार पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक ११ सितम्बर २०१० को १८.०० बजे ग्राम मोरूघाट से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही के निवासी इंदर पिता शोभाराम (४०) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५४० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई तथा कल दिनांक ११ सितम्बर २०१० को २०.१० बजे महराजा का ढाबा डबल चौकी से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही के निवासी अनिल सिंह पिता राजेन्द्र सिंह तोमर को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३०० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। इसी प्रकार पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक ११ सितंबर २०१० को २१.१० बजे लक्की बेकरी के सामने रिंग रोड इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये जवाहर टेकरी धार रोड इंदौर निवासी ओमप्रकाश पिता महेश सिंह जाट (२२) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२ हजार रूपये की ४०० पाव/७२ लीटर देशी शराब बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment