इन्दौर -दिनांक ०४ अगस्त २०१०- इन्दौर पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री मकरंद देउस्कर ने बताया कि अपराध शाखा के अति० पुलिस अधीक्षक अरविंद तिवारी व डीएसपी जितेन्द्र सिंह के दिशा निर्देशन में लूट की घटनाओ की पतारसी में कार्य कर रही अपराध शाखा की टीम के सउनि. संतोष पाण्डेय, आर. इफ्तेखार, विनोद शर्मा, रामप्रकाश वाजपेयी व मनोज राठौड़ को पुराने लूट के आरोपियों पर सतत निगाह रखने के लिए पाबंद किया गया। मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि लूट के पुराने बदमाश जेल रोड़ पर दिन में सीडी बेचने का काम करते है व इनके साथी मण्डी में हम्माली करते है तथा रात्रि में लूट करते है। इस सूचना पर टीम प्रभारी द्वारा टीम को पतारसी हेतु पाबंद किया गया। टीम द्वारा पता लगाया गया कि रवि नाम का लड़का जो कि वीर सावरकर नगर में रहता है हम्माली करता है और पूर्व में लूट में बंद हो चुका है तब थाना प्रभारी जूनीइंदौर श्री आनंद यादव को सूचना से अवगत कराकर क्राइम ब्रांच व जूनीइंदौर की संयुक्त टीम ने रवि पिता घनश्याम मालवीय (२३) नि० ८३वीर सावरकर नगर को पकड़ा व थाना जूनीइंदौर लाकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मैंने अपने साथी हितेश उर्फ काऊ पिता जयपाल सिंधी नि० द्वारकापुरी, सोनू उर्फ दिनेश पिता अर्जुनदास नि० द्वारकापुरी व प्रदीप नि० द्वाराकपुरी के साथ मिलकर वर्ष २००७ में बाणगंगा क्षेत्र में खातीपुरा मेन रोड़ पर मेडिकल स्टोर्स को बंद कर रात्रि के समय अपने घर जा रहे मेडिकल व्यापारी को चाकू अड़ाकर धमका कर चेन, मोबाइल व नगदी रूपयें लूट लिए थे। टीम द्वारा रवि के साथियों को पकड़ने के लिए द्वारकापुरी में दबिश देकर हितेश उर्फ काऊ को पकड़ा। सख्ती से पूछताछ करने पर हितेश ने बताया कि मैंने व सोनू ने दस बारह दिन पहले लोहा मण्डी क्षेत्र में गाड़ी पर जा रहे व्यक्ति से बेग छिना था बेग में उन्नीस हजार रूपयें थे। टीम द्वारा प्रदीप व सोनू को पकड़ने के लिए दबिश दी तो दोनो फरार हो गए। आरोपियों के कब्जे से सात हजार रूपयें नगद व लूट में प्रयुक्त एक चाकू तथा एक पेशन मोटर सायकल जप्त की गई है। उक्त आरोपियों से थाना बाणगंगा व जूनीइंदौर के प्रभारी द्वारा अन्य लूटों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। उक्त आरोपी पूर्व में थाना राजेन्द्रनगर, एरोड्रम में लूट व वाहन चोरी के अपराधों में बंद हो चुके है। हितेश, सोनू, प्रदीप जेल रोड़ पर ठेले पर पायरेटेड सीडी बेचने का काम करते है तथा रवि सियागंज में हम्माली करता है।
No comments:
Post a Comment